Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच सर्विस की तस्वीरें ऑनलाइन हुईं लीक

$
0
0
reliance-jio-set-top-box-leaked

टेलीकॉम क्षेत्र में तहलका मचाने के बाद जियो जल्द ही सेट टॉप बॉक्स सर्विस भी उपलब्ध करा सकती है।


टेलीकॉम दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद रिलायंस जियो जल्द ही सेट टॉप बॉक्स के क्षेत्र में कदम रखने वाली है। हाल ही में जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच सर्विस की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। इससे पहले कंपनी द्वारा जियो सेट टॉप बॉक्स के लॉन्च को लेकर कई खुलासे हो चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि रिलायंस एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में हैं जिस से कोई भी टीवी स्मार्ट टीवी में बदल जाएगा। Candytech की खबर के अनुसार जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक लिकस्टर द्वारा जारी किया गया है। इन तस्वीरों में नए सेट टॉप बॉक्स पैकिंग के साथ दिखाया गया है। यह एक साधारण ब्लू बॉक्स और जियो-डिजिटल लाइफ लोगो को साथ दिखाई दे रहा है। इसकी फ्रंट साइड काफी साफ दिखाई दे रही है।

JIO SET UP BOX

इसे भी देखें: सोनी Xperia XZs आज भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

जियो सेट टॉप बॉक्स डीटीएच सर्विस
सामने आई तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि इस बॉक्स की रीयर साइड ऑडियो केबल पोर्ट और मेन कैबल वायर है। इसके साथ ही इसमें HDMI पोर्ट के साथ USB और RJ-45 पोर्ट होगा। RJ-45 पोर्ट का मतलब है कि इस सेट टॉप बॉक्स को मॉडल के साथ कनेक्ट कर हाई स्पीड ब्रॉड बैंड का लुत्फ लिया जा सकता है।

फिलहाल जियो सेट टॉप बॉक्स की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं, माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में जियो सेट टॉप बॉक्स को पेश कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सेट टॉप बॉक्स को पेश कर 3-6 महीने की सर्विस और इंस्टॉलेशन को मुफ्त में उपलब्ध करा सकती है।

इसे भी देखें: शाओमी Mi 6 के रिटेल बॉक्स से आया सामने, 30 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस होगा स्मार्टफ़ोन

इसमें UHD (4K) सपोर्ट और इनटरेट कनेक्शन जैसे फीचर दिए जाने की उम्मीद है। UHD सर्विस से मिलने वाली पिक्‍चर क्‍वालिटी अच्‍छी होगी और दर्शक को अच्‍छा अनुभव होगा। जियो ने अपने फ्री प्लान से पहले ही टेलीकॉम मार्केट में हंगामा मचा रखा था।

इसे भी देखें: शाओमी Mi 5c स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्राइड 7.1 नॉगट अपडेट

गौरतलब है कि रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप लेने की तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दी है। रिलायंस जियो की प्राइम सदस्यता लेने वालों की संख्या सात करोड़ से अधिक हो गई है। जानकार सूत्रों ने बताया कि दस करोड़ से अधिक ग्राहक कंपनी की नि:शुल्क सेवाएं ले रहे हैं जिनमें से लगभग सात करोड़ ने उसकी प्राइम पेशकश को चुन लिया है। प्राइम सदस्यता के लिए ग्राहक को 99 रुपये सालाना एकमुश्त राशि का भुगतान करना होगा और इसके बाद विशेष पैक लेने होंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles