Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

मोटो X 2017 के स्पेक्स हुए लीक; इन फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफ़ोन

$
0
0
Moto G5 Blue Sapphire color variant

मोटो X 2017 स्मार्टफ़ोन एक मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन होने वाला है।


एक नई फोटो लीक के माध्यम से सामने आया है कि मोटो X 2017 स्मार्टफ़ोन कैसे होगा और किन किन स्पेक्स के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता दें कि इसके कुछ मुख्य स्पेक्स भी इस नए लीक के माध्यम से सामने आये हैं। जैसे कि कुछ पिछले रुमर्स से सामने आया है कि मोटो X 2017 स्मार्टफ़ोन एक मिड-रेंज वाला स्मार्टफ़ोन हो सकता है।

इसे भी देखें: आईफ़ोन 8 में हो सकती है एक ट्रू टोन डिस्प्ले, अन्य फीचर भी होंगे लाजवाब

पिछले लीक की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन की लगभग 4 तस्वीरें सामने आई थी, और तसवीरें अभी पिछले सप्ताह ही इंटरनेट पर देखी गई हैं। इन तस्वीरों में स्मार्टफोन को ब्लैक कलर में दिखाया गया था, और अब एक नए लीक में स्मार्टफोन को गोल्डन कलर वैरिएंट में दिखा रहा है। इसके अलावा तस्वीरों में इसके बैक और रियर पैनल को दिखाया गया है।

इस आने वाले लेनोवो फ़ोन में LED फ़्लैश भी होने वाली है, और ये फ़्लैश स्मार्टफ़ोन के फ्रंट कैमरा के लिए होने वाली है। जो डिस्प्ले के ठीक ऊपर कैमरा से काफी दूर होने वाली है। इसके अलावा आई इन तस्वीरों में स्मार्टफ़ोन के एंटीना भी देख सकते हैं।

Moto-X-2017-press-render

इसके अलावा जैसे कि आप देख ही रहे हैं फ़ोन के बैक में ठीक बीचों बीच मोटोरोला का लोगो दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के टॉप में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक भी हो सकता है। स्मार्टफ़ोन के डिजाईन की चर्चा करें तो यह देखने में मोटो G5 और मोटो G5 प्लस स्मार्टफ़ोन से काफी मिलता जुलता है।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोन को नहीं झेलनी पड़ेगी सप्लाई की समस्या: सैमसंग

आपको बता दें कि मशहूर लीकस्टर Roland Quandt ने मोटो X 2017 से कुछ हद तक पर्दा उठाया है। इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर XT180X से पेश किया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 625 चिपसेट होने वाला है जो साफ़ जाहिर कर रहा है कि यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन नहीं होने वाला है।

इसके अलावा माना जा रहा है कि स्मार्टफ़ोन 3GB और 4GB रैम वर्ज़नों में आ सकता है जिनकी स्टोरेज 32GB और 64GB हो सकती है. Roland Quandt के अनुसार, ये भी कहा गया है कि स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप होने वाला हैs जिसमें 13-मेगापिक्सल का एक सेंसर और एक अन्य सेंसर भी 13-मेगापिक्सल का ही होने वाला है। अभी तक के लिए इसमें बैटरी और अन्य क्या फीचर होने वाले हैं इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी देखें: शाओमी Mi 5c स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्राइड 7.1 नॉगट अपडेट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles