Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन को जून में मिल जाएगा एंड्राइड नौगट का अपडेट

$
0
0
motorola moto g4 play

मोटो G4 और मोटो G4 प्लस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नौगट का अपडेट मार्च में ही मिल गया था, हालाँकि इसी सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन को अभी भी इस अपडेट का इंतज़ार है।


मोटो G4 और मोटो G4 प्लस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नौगट का अपडेट मार्च में ही मिल गया था, हालाँकि इसी सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन को अभी भी इस अपडेट का इंतज़ार है। इस सीरीज में मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन आता है और इसे भी तक एंड्राइड नौगट का अपडेट नहीं मिला है। हालाँकि अब कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को जून में एंड्राइड नौगट का अपडेट मिल जाएगा।

इसे भी देखें: व्हाट्सएप पर गलत मैसेज फैलाने पर ग्रुप एडमिन जाएंगे जेल

आपको बता दें कि मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन को पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था, ये वाही महीना था जब एंड्राइड नौगट अपने अस्तित्त्व में आया था। तो तभी एक सवाल खड़ा हो गया था कि इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नौगट का अपडेट कब तक मिलेगा।

और अब खबरें आ रही हैं, और मैं आपको ऊपर भी यही बता चुका हूँ कि इस स्मार्टफ़ोन को जून में एंड्राइड नौगट का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि एंड्राइड अथॉरिटी में यह खबर सबसे साथ साझा की है, क्योंकि इसी की लेनोवो के किसी अधिकारी से बात हुई है, और उन्होंने एंड्राइड अथॉरिटी से कहा है कि स्मार्टफ़ोन को आने वाले जून में एंड्राइड नौगट का अपडेट मिल जाएगा।

मोटो G4 प्ले स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एड्रीनो 306 जीपीयू दिया गया है। मोटो G4 प्ले में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई हे। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। मोटो G4 प्ले में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश, 4एक्स डिजिटल जूम और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इसे भी देखें: Casio Baby-G रनर्स कलेक्शन फ़िटनेस वॉच लॉन्च, कीमत है Rs. 5,995

मोटो G4 प्ले में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4G एलटीई सपोर्ट के अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,800एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर पूरे दिन कार्य करने में सक्षम है। स्मार्टफोन को एंडरॉयड मार्शमेलो 6.0.1 पर पेश किया गया है।

भारतीय बाजार में मोटो G4 प्ले की कीमत 8,999 रुपए है। इस बजट में बाजार में शाओमी रेडमी 3S प्राइम और आॅनर होली 2 प्लस मौजूद है। शाओमी रेडमी 3S प्राइम में भी 5-इंच का डिसप्ले, 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और डुअल कार्ड सिम स्लॉट हैं। इसके साथ रेडमी 3S प्राइम में मेटल बॉडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्नैपड्रेगन 430 चिपसेट, 3GB रैम, 32GB इंटरनल मैमोरी, वोएलटीई सपोर्ट और 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी देखें: भीम एप डाउनलोड दो करोड़ के पार


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles