Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

अपने स्मार्टफोन को कैसे बनाएं ट्रैकिंग डिवाइस

$
0
0
google maps

आप अपने स्मार्टफोन को ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।


एंड्राइड फोन में जीपीएस को ट्रैक करने के कई तरीके उपलब्ध हैं। जिसकी उपयोग आप अंजान इलाकों में नेविगेट करने के अलावा, फोन के चोरी हो जाने या खो जाने पर ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं। खास बात है कि एंड्राइड फोन में ट्रैकिंग फीचर का उपयोग करने के लिए आपको इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होती। यानि यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी इसे उपयोग कर सकते हैं। एंड्राइड फोन यूजर अपने स्मार्टफोन को ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। जिसके आपको कुछ आसान टिप्स की जानकारी होना जरूरी है।

एंड्राइड डिवाइस मैनेजर
एंड्राइड डिवाइस मैनेजर सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में उपलब्ध होने वाला एक विशेष फीचर है। जो कि आपकी लोकेशन के बारे में गूगल सर्वर को जानकारी देता और गूगल का वेब इंटरफेस आपको आपके डिवाइस का स्थान बताने में मदद करता है। यह एक बेहद ही उपयोग एप है जो जिसका उपयोग कर आप अपने एंड्राइड डिवाइस को एक विश्वसनीय ट्रैकिंग डिवाइस में बदल सकते हैं। एंड्राॅयड डिवाइस मैनेजर फोन की वास्तविक लोकेशन का पता करने के लिए फोन में मौजूद GPS सिस्टम का उपयोग करती है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद सेटिंग्स में जाकर आप अपने फोन को गूगल अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं। एक बार गूगल अकाउंट से कनेक्ट होने के बाद जब भी यह एप एक्टिवेट होगी, आपके गूगल अकाउंट पर इसकी जानकारी दी जाएगी।

इसे भी देखें:

एंड्राइड डिवाइस मैनेजर को फोन में एक्टिव करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में दिए गए सिक्योरिटी विकल्प पर क्लिक करना है। ​इसके बाद आपको डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर्स का आॅप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और वहां दिए गए एंड्राइड डिवाइस मैनेजर विकल्प पर टिक करें। जिसके बाद आपको इसे एक्टिव करने का आॅप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और इस फीचर को फोन में एक्टिव करें। जिसके बाद यह आपके गूगल अकाउंट से अटैच हो जाएगा और फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर उसे जीमेल अकाउंट पर जाकर ट्रैक कर सकते हैं।

इसके अलावा एंड्राइड फोन यूजर्स अपने फोन को ट्रैकिंग डिवाइस बनाने के लिए कुछ एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपयोगी एप्स के बारे में।

इसे भी देखें: अब कार्ड से पेमेंट करने के लिए पिन नहीं, अंगूठा लगाकर करना होगा भुगतान

गूगल+: इस सर्विस का उपयोग कर आप किसी लोकेशन ट्रैक करने के अलावा अपनी लोकेशन भी किसी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं। आप किसी व्यक्ति या सर्किल को अपनी लोकेशन के बारे में बताना चाहते हैं, तो गूगल+ पेज के दाईं ओर सबसे ऊपर शेयर बटन पर क्लिक करें। फिर वहां एक बॉक्स ओपेन हो, वहां ‘ऐड योर लोकेशन’ बटन पर क्लिक करें। अगर वेब पेज नोटिफिकेशन आता है, तो आपको ‘एलाउ’ पर क्लिक करना पड़ सकता है। जब गूगल+ आपका लोकेशन पता कर ले, तो आप सिर्फ शेयर लिस्ट में जोड़ने के लिए नाम चुन लें या फिर पूरा सर्किल जोड़ दें। वहीं कुछ समय पहले ही गूगल+ में गूगल मैप्स सर्विस को भी इंटीग्रेट किया गया है जिसमें आप गूगल मैप्स सर्विस में दी गई लो​केशन हिस्ट्री पर आॅन करने के बाद अपनी लोकेशन देख सकते हैं।

इसे भी देखें: ट्विटर पर ऐसे कर सकते हैं अपने अकाउंट को वेरिफाइड

ग्लिम्प्स (Glympse): एंड्राइड फोन इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ग्लिम्प्स एप लोगों को एक-दूसरे की लोकेशन ट्रैक करने को ट्रैक करने में मदद करता है। Glympse में यूजर्स को एक अतिरिक्त सुविधा यह मिलती है कि वह स्वंय तय कर सकते हैं उनकी लोकेशन कौन ट्रैक कर सकता है और कितने समय के लिए। इस जीपीएस ट्रैकिंग एप में आप अपने दोस्तों और परिवारजनों को शामिल कर सकते हैं।

फाइंड माय फ्रेंड: यह भी एक जीपीएस एप है जो कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन को एक ट्रैकिंग डिवाइस के रूप में कंवर्ट करने में मदद करता है। इसमें यूजर्स अपने किसी दोस्त की रियल टाइम लोकेशन को देख सकते हैं। इस एप की खासियत है कि आप इसमें न सिर्फ लोकेशन पता कर सकते हैं बल्कि वहां टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर यह एप मुफ्त डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है।

इसे भी देखें: शाओमी Mi 6 Plus सर्टिफाइड साइट पर हुआ लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles