
अल्काटेल ने MWC 2017 में अपने दो नए स्मार्टफोंस को दुनिया के सामने रखा था, आपको बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने अपने आइडल 5 और आइडल 5S स्मार्टफोंस को इसी इवेंट के दौरान पेश किया था।
अल्काटेल आइडल 5 स्मार्टफोन को अभी हाल ही में अल्काटेल आइडल 5S स्मार्टफोन के साथ MWC 2017 में टेक जगत के सामने रखा गया था। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोंस को यहां पेश किया गया था लेकिन आपको बता दें कि इनके बारे में ज्यादा जानकारी उस समय नहीं आई थी। हालांकि ये दोनों स्मार्टफोंस कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ शानदार स्पेक्स से लैस हैं, वैसे तो इंटरनेट पर इनकी बहुत सी तस्वीर आपको मिल जायेंगी पर अगर बात करें तो इनकी लाइव रियल इमेज का तो वह अभी तक इंटरनेट पर नजर नहीं आई है।
एक नई खबर के अनुसार (जो इंटरनेट) पर इस समय चल रही है वह यह है कि अल्काटेल आइडल 5S की एक रियल लाइव इमेज लीक हुई है इस तस्वीर को आप यहां देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस तस्वीर के साथ साथ इसी परिवार के एक दूसरे स्मार्टफ़ोन अल्काटेल आइडल 4 को भी देखा गया है जो इसी तस्वीर में आपको नजर आ जाएगा। अगर आप 5S तस्वीर को देखकर ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर आइडल 5S कौन सा है और आइडल 4 तो ये परेशानी आपकी हम दूर किए देते हैं। आपको बता दें कि आपके बायीं ओर जो स्मार्टफोन दिख रहा है वह आइडल 5S है और जो आपको अपनी दायीं ओर दिख रहा है वह आइडल 4 स्मार्टफोन है।
कहा जा रहा है कि अल्काटेल आइडल 5S में पिछले साल की अल्काटेल-ब्रांडेड डिवाइस की जेनरेशन से लेकर कई डिवाइज लिए गए है- जैसे कि स्पीकर ग्रिल और स्मार्टफोन के टॉप और बाटम के एम में बने मेटालिक फ्रेम। जैसा की फोटो में देखा जा सकता है आइडल 5S के स्पीकर ग्रिम में फाइन ड्रिल होल्स है। वही, अगर हम दोनों मॉडल को कम्पेयर करें तो हमें उसमें ज्यादा डिफरेंस नहीं दिखा है। हालांकि, करीब से देखने पर यह पता चलता है कि अल्काटेल आइडल 5S में एन्टेना बैंड है, जो कि अल्काटेल आइडल 4 से अलग है।
इसे भी देखें: अब किराने की दुकान पर भी उपलब्ध होंगे वाई-फाई वाउचर
GFXबेंच लिस्टिंग की मानें तो स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की FHD 1080p डिस्प्ले दी गई है। साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक का हेलिओ P20 चिपसेट और 3GB की रैम के साथ आयेगा। साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि पिछले लीक्स में आये स्पेक्स इस लीक से काफी मेल खाते हैं।
इसे भी देखें: एचटीसी One A9 को भारत में मिला एंड्राइड 7.0 नॉगट ओटीए अपडेट
इसके अलावा अगर लिस्टिंग पर ध्यान दें तो अल्काटेल आइडल 5S स्मार्टफोन में एक 12-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। हालाँकि स्मार्टफोन की अन्य डिटेल अभी रिवील नहीं हुई हैं। हालाँकि इसके स्पेक्स ये दर्शा रहे हैं कि अल्काटेल आइडल 5S स्मार्टफोन मिड-रेंज में आने वाले सभी अन्य स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देने वाला है।
इसे भी देखें: मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन को जून में मिल जाएगा एंड्राइड नौगट का अपडेट