Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

LG G6 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत है Rs. 51,990: जानें खूबियाँ

$
0
0
lg-g6-mwc-2017-hands-on-lead

फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन केटेगरी में LG G6 स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन से कड़ी टक्कर लेने वाला है।


सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन एक प्रबल प्रतिद्वंदी आख़िरकार पेश हो ही गया है, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किये गए LG G6 को अब भारत में भी पेश कर दिया गया है और भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 51,990 है। आपको बता दें कि और हम पहले भी आपको बता चुके हैं कि ये LG G6 स्मार्टफ़ोन को आपको अमेज़न इंडिया के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन को आप मिस्टिक वाइट, एस्ट्रो ब्लैक और आइस प्लैटिनम रंगों में ले सकते हैं।

इसे भी देखें: शाओमी Mi नोट 3 स्मार्टफ़ोन कथित तौर पर 2017 के तीसरे क्वार्टर में किया जा सकता है पेश

आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन के साथ आपको बहुत से लॉन्च ऑफर मिल रहे हैं, हालाँकि ये ऑफर उनके लिए हैं जिन्होंने स्मार्टफ़ोन के लिए चार दिन पहले प्री-आर्डर कर दिया है। जिन लोगों ने LG G6 स्मार्टफ़ोन के लिए प्री-आर्डर किया है उन्हें Rs. 5,000 का डिस्काउंट HDFC बैंक और SBI के कार्ड्स इस्तेमाल करने पर मिलेगा, इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन को प्री-बुक करने वाले सभी ग्राहकों के लिए कंपनी अलग से Rs. 2,000 का कैश बैक भी दे रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि LG का टोन एक्टिव+HBS 100 ब्लूटूथ हेडसेट भी आप लगभग 50 फीसदी के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आपको बता दें कि प्री-बोकिंग की ये प्रक्रिया 30 अप्रैल तक चलती रहेगी। इसके अलावा आपको बता दें कि LG 6 गेम्स जैसे टेम्पल रन 2, स्पाइडर मैन अनलिमिटेड और क्रोसी रोड पर EA स्पेशल गिस्ट्स भी दे रहा है जो लगभग Rs. 14,100 के हैं।

LG G6, जैसे की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि स्मार्टफ़ोन पिछले साल पेश किये गए LG G5 स्मार्टफ़ोन की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन हैं हालाँकि इसे एक मोड्यूलर डिजाईन के साथ पेश नहीं किया गया है. इसके अलावा अगर स्मार्टफ़ोन की खूबियों पर नज़र डालें तो आपको बता दें कि स्मार्टफोन को फुल विज़न डिस्प्ले, ड्यूल-कैमरा सेटअप, डॉल्बी विज़न हाई डायनामिक रेंज विडियो तकनीक, और IP68- लेवल वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट की क्षमता के साथ पेश किया गया है. और जैसा कि एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में सब चाहते ही हैं LG G6 स्मार्टफ़ोन को भी मेटल यूनीबॉडी डिजाईन के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित है हालाँकि इसकी फ्रंट को इस ग्लास से सुरक्षित किया गया है और स्मार्टफ़ोन के बैक में गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मौजूद है.

एलजी G6 के स्पेसिफिकेशन

एलजी G6 में 5.7-इंच का QHD+ FullVision डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2880पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

इसे भी देखें: व्हाट्सएप में ज्लद पेश होंगे ये खास फीचर, लंबे समय से था इनका इंतजार

फोटोग्राफी के लिए एलजी G6 में 13-मेगापिक्सल का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें वाइड एंगल लैंस के साथ 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। इसके अलावा इसमें कैमरा फीचर्स के तौर पर आॅप्टिकल स्टेब्लाइजेशन और अर्पाचर एफ/1.8 उपलब्ध हैं। रीयर कैमरा में 4के वीडियो सपोर्ट दिया गया है।

एलजी G6 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है। एलजी G6 में शानदार आॅडियो परफॉर्मेंस के लिए 32—बिट Quad DAC उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नॉगट पर कार्य करता है। इसकी खासियत है कि यह पहला नॉन पिक्सल स्मार्टफोन है जिसमें गूगल असिस्टेंट फीचर प्रीलोडेड हैं।

इसे भी देखें: व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए गूगल अपने एलो एप में शुरू करेगा ये सर्विस

Also Read in English: LG G6 launched in India, priced at Rs 51,990: Specifications, features


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles