
हुवावे Y3 2017 स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियों सामने आई है।
हुवावे जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में नया स्मार्टफोन Y3 2017 पेश कर सकती है। जिसके बारे में कुछ जानकारियों सामने आई है। जिसमें आने वाले स्मार्टफोन की इमेज और स्पेसिफिकेशन की जानकारियां शामिल हैं। Slashleaks वेबसाइट के माध्यम से सामने आई जानकारियों में इस स्मार्टफोन में उपलब्ध होने वाले सिम स्लॉट के बारे में बताया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के डिजाइन के बारे में जानकारी पेश की गई है।
लीक इमेज में दिखाया गया है कि इस स्मार्टफोन के फ्रंट में बटन नहीं दिया गया है, लेकिन इस स्मार्टफोन में टच-सेंसिटिव बटन का उपयोग किया गया है, जो कि बेहतरीन यूजर्स इंटरफेस नियंत्रण देने में सक्षम है। वहीं, इमेज देख कर फोन के आकार का अंदाजा लगाया जा सकता है। सामने आई हुवावे Y3 2017 स्मार्टफोन की इमेज के अनुसार, इसमें 4.5-इंच का डिसप्ले हो सकता है, जो कि हाल ही में पेश किए गए हुवावे Y3 II के डिसप्ले से बड़ा है।
हुवावे Y3 2017 के बैक में सर्कुलर स्पीकर, कैमरा और एलईडी फ्लैश दिया गया है, जो हुवावे लोगो के ऊपर है। बैक पैनल को रिमूव कर वहां दो माइक्रो सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक अलग से स्लॉट दिया गया है। जहां आप CRO-U00 और CRO-L22 वेरिएंट कार्ड लगा सकते है। इतना ही नहीं इसमें CRO-LO2 ऑप्शन माइक्रो सिम के लिए दिया गया है। हुवावे Y3 2017 के टॉप पर एक ऑडियो जैक दिया गया है और नीचे माइक्रो यूएसबी पोर्ट है।
इसे भी देखें: सोनी Xperia XZ, Xperia X Performance को मिला एंड्राइड नॉगट 7.1.1 अपडेट
हाल ही में हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Y5 2017 पेश किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अपने हुवावे Y5 2 को भी पेश किया था, और ये नया स्मार्टफ़ोन उसी स्मार्टफ़ोन की पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है।
इसे भी देखें: एलजी X Power 2 स्मार्टफोन जून में सेल के लिए होगा उपलब्ध: रिपोर्ट
अगर पिछले स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता दें कि हुवावे Y5 2017 में कुछ नए स्पेक्स और फीचर्स को शामिल किया है। इस स्मार्टफोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज को डबल कर दिया गया है यानी नए स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से स्मार्टफोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफ़ोन की बैटरी को भी बढ़ाकर 3,000एमएएच क्षमता से लैस किया गया है।
इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy On7 Pro 2017 को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन