
लेनोवो जल्द ही अपने जूक मोबाइल ब्रांड को बंद कर उन्हें नए नाम के साथ लॉन्च करेगी।
लेनोवो द्वारा पिछले साल घोषणा की थी कि अब मोटोरोला ब्रांड के स्मार्टफोन नए नाम ‘Moto by Lenovo’ से जाने जाएंगे। जिसके पीछे कंपनी का लक्ष्य अपने सभी स्मार्टफोन को लेनोवो ब्रांड के अंतर्गत पेश करना था। वहीं अब सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपनी मोबाइल रणनीति में एक और बदलाव की घोषणा की है जिसके बाद लेनोवो का जूक मोबाइल ब्रांड जल्द ही बंद हो जाएगा।
गिजमोचाइना पर दी गई जानकारी के अनुसार एक एनालिस्ट Pan Jiutang द्वारा दी गई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लेनोवो का सब-ब्रांड जूक मोबाइल आने वाले कुछ हफ्तों में बंद हो जाएगा। कंपनी का यह आॅनलाइन ब्रांड अब ‘one-brand’ रणनीति में शामिल हो जाएगा। वेइबो पर एक Old Cool नामक यूजर द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया था कि लेनोवो Zuk Z3 को लॉन्च नहीं करेगा। जिसके जवाब में एनालिस्ट ने लिखा कि आने वाले हफ्तों में जूक ब्रांड होगा।
इसे भी देखें: मोटो X प्योर एडिशन स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड नौगट का अपडेट, अब इन नए फीचर्स पर करेगा काम
लेनोवो द्वारा जूक ब्रांड मोबाइल को 2015 में इंटरनेट क्षेत्र में शाओमी जैसे लोकप्रिय ब्रांड को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था। जूक ब्रांड के अंतर्गत आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर अभी केवल पांच डिवाइस ही लॉन्च किए गए हैं। वहीं कंपनी द्वारा पिछले साल के अंत में जूक ऐज स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। जिसके बाद चर्चा है कि कंपनी नए स्मार्टफोन ZUK Edge II स्पेशल एडिशन पर कार्य कर रही है। जिससे जुड़ी कई लीक खबरें व जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं कुछ समय पहले इस स्मार्टफोन की कुछ लीक इमेज भी सामने आई थी।
इसे भी देखें: मोटो E4 और E4 प्लस की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आई सामने
यदि लेनोवो के आॅनलाइन ब्रांड जूक के बंद होने की खबर में सच्चाई है तो यह ब्रांड पूरे दो साल भी अस्तित्व में नहीं रहा। जिसके बाद भविष्य में कंपनी एक नया ब्रांड बनाने के लिए मोटो के साथ मिलकर कार्य करेगी। स्मार्टफोन बाजार में लेनोवो अपने मोटो स्मार्टफोन के साथ आगे बढ़ रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में कंपनी अपने फोन में मोटो लोगो को ही उपयोग करेगी।
फिलहाल लेनोवो या मोटोरोला द्वारा इस बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। गौरतलब है कि चीनी कंपनी लेनोवो ने 2014 में गूगल से मोटोराला को खरीदा था। जिसके बाद कहा गया था कि मोटो ब्रांडिंग का इस्तेमाल हाई-एंड डिवाइस के लिए किया जाएगा।
Read in English Lenovo to shut down Zuk Mobile in coming weeks, combine it with Moto brand: Report