Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

गूगल आई/ओ 2017: एंड्राइड ऐप्स के लिए होगी कॉन्फ्रेंस

$
0
0
google-stock-image-bgr

गूगल आई/ओ 2017 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 17 मई से शुरू होने वाला है।


गूगल आई/ओ 2017 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है। गूगल आई/ओ 2017 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 17 मई से शुरू होने वाला है। माना जा रहा है कि सर्च इंजन गूगल इस कॉन्फ्रेंस में कुछ दिलचस्प घोषणाएं कर सकता है। गूगल आई/ओ 2017 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस शुरू होने से गूगल बड़े स्क्रीन डिवाइस या टैबलेट पीसी के लिए एंड्राइड एप ला सकता है, जो कि लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है।

Android Headlines के रिपोर्ट के अनुसार, गूगल चाहता है कि डेवलपर्स बड़े स्क्रीन डिवाइस और Chromebook के लिए एप्लिकेशन को डिजाइन करने में अपना ध्यान केंद्रित करे। कंपनी का मानना है कि कुछ ऐसी सेवाओं को मुहैया कराए जो कि जल्द ही अडाप्टर किया जा सके। साथ ही यह एंड्राइड एप इकोसिस्टम के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। बाद में टैबलैट और Chromebook के लिए स्टैंडर्ड सेट किया जा सकता है।

Chromebook प्ले स्टोर के लिए एक गेम-चेंजर का काम कर सकता है, जिसे एंड्राइड एप की बड़ी स्क्रीन और डेस्कटॉप फॉर्म फैक्टर पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कॉन्फ्रेंस का लक्ष्य है कि एंड्राइड एप डेवलपर्स को जानकारी दी जाए की वह कैसे Chromebook में अपने एप को बेहतर बनाए।

इसे भी देखें: शाओमी Redmi 4X और Redmi Note 4 मैक्सिको में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

गूगल Chromebooks कुछ सालों से कंपनी का फोकस बना रहा है और कंपनी निश्चित रूप से इसके लिए विडेनिंग होराइजन की उम्मीद कर रही है। एजुकेशन सेक्टर में गूगल नोटबुक बड़े पैमाने पर इस्तामाल किया जाता हैं। गूगल नोटबूक स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

इसे भी देखें: Microsoft Build कॉन्फ्रेंस में हुई ये बड़ी घोषणाएं

गूगल का माना है कि अगर डेवलपर्स Chromebooks के लिए एप को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जो बड़े स्क्रीन डिवाइस के साथ ट्रैकपैड, माउस, कीबोर्ड, और स्टाइलस जैसे अक्सर उपयोग किए गए हार्डवेयर इनपुटों के साथ बेहतर विंडो प्रबंधन और समाधान प्रदान करने में सक्षम होते हैं, तो उन्हें यूजर्स तक पहुंचने में आसानी होगा।

इसे भी देखें: 6जीबी रैम के साथ कूलपैड Cool Play 6 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles