
मिजू ने पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए M5 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मिजू भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन मिजू M5 को लॉन्च किया। कंपनी ने इस फोन को भारत में 10,499 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Tatacliq.com पर उपलब्ध कराया गया है। उपभोक्ता इस फोन को शैंपेन गोल्ड व ब्लू कलर वेरिएंट खरीद सकते हैं।
इस फोन को मिजू M3 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट माना जा रहा है। चीन में पिछले साल कंपनी ने मिजू M3 को लॉन्च किया था। वहीं, मिजू ने M5 को पिछले साल चीन में पेश किया था।
इसे भी देखें: सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy J3 (2017) स्मार्टफोन, कीमत 11,543 रुपए
देखें, फोन के पूरी स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मिजू M5 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन(720×1280) पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक MT6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी860 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इसे भी देखें: कीमत और इन स्पेक्स के साथ एक बार फिर ऑनलाइन नजर आया वनप्लस 5 स्मार्टफोन
इसके अलावा फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। इसका मतलब है कि दूसरा सिम कार्ड स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए मिजू M5 में 3,070 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसे भी देखें: एचपी लैपटॉप में ऑडियो ड्राइवर चुपके से करता है जासूसी, खतरे में है आपके सभी पासवर्ड
इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर को होम बटन में इंटिग्रेट किया गया है।
Read In English: Meizu M5 with 3GB of RAM, 4G VoLTE support launched in India, priced at Rs 10,499: Specifications, features