Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

ओप्पो R11 और R11 Plus की कीमत का हुआ खुलास

$
0
0
oppo-r11

दोनों ही स्मार्टफोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।


चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में R11 और R11 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लेकिन, लॉन्च के दौरान कंपनी ने इन दोनों फोन्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। वहीं, अब कंपनी ने लॉन्च के बाद इन फोन्स की कीमत के का खुलासा एक स्पेशल म्यूजिकल इवेंट में किया। दोनों स्मार्टफोन मिड-रेंज डिवाइस हैं और फिलहाल चीन में ही सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे। ग्लोबली इन फोन्स को कब उपलब्ध कराया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी ने फोन्स की कीमत के साथ ही ओप्पो R11 के स्पेशल हीट रेड वर्जन की भी घोषणा की है।

अगर बात करें इन फोन्स की कीमत की तो ओप्पो R11 की कीमत RMB 2,999 (लगभग 28,500 रुपए) वहीं, ओप्पो R11 प्लस की कीमत RMB 3,699 (लगभग 35,201 रुपए) रखी गई है। इसके अलावा ओप्पो R11 के स्पेशल हीट रेड कलर वेरिएंट की कीमत 3,199 (लगभग 32,300 रुपए) है। तीनों फोन्स को चीन में 16 जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो कि ई-कॉर्मस पोर्ट्लस और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

इसे भी देखें: आईडिया लाया 70 दिन 70 GB डाटा वाला धमाकेदार प्लान, कीमत है महज…

अगर बात करें डिजाइन की तो इन फोन्स का डिजाइन iPhone की तरह दिखाई देता है। दोनों ही फोन्स डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। ओप्पो R11 और R11 प्लस में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक सेंसर 20-मेगापिक्सल का है और दूसरा 16-मेगापिक्सल का। दोनों ही स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिया गया है।

इसे भी देखें: OnePlus 2 को नहीं मिलेगा एंड्राइड 7.0 नॉगट का अपडेट

ओप्पो R11 और R11 प्लस दोनों ही फोन्स डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित कलरओएस 3.1 पर कार्य करते हैं। ओप्पो R11 में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही ओप्पो R11 प्लस में 6-इंच फुल एटडी ऐमोलेड डिसप्ले मौजूद है। दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 660 चिपसेट के साथ आते हैं। वहीं, बेहतर ग्राफिक्स के लिए फोन्स में एड्रिनो 512 जीपीयू दिया गया है। दोनों फोन्स में इंटरनल स्टोरेज 64जीबी दी गई है। वहीं, ओप्पो R11 में 4जीबी रैम और R11 प्लस में 6जीबी रैम दी गई है। पावर बैकअप के लिए ओप्पो R11 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, ओप्पो R11 प्लस में 4,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।

इसे भी देखें: बिना अपना नंबर बताये इस टिक्र से करें किसी को भी कॉल, नहीं दिखेगा आपका नंबर

Read In English: Oppo R11, Oppo R11 Plus pricing revealed; new Heat Red version introduced


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles