Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Meizu Pro 7 स्मार्टफोन में हो सकती है 24W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

$
0
0
Meizu-Pro-7-Leaks 2

जल्द ही एक अनोखी डिस्प्ले और इन ख़ास फीचर्स के साथ बाज़ार में दस्तक देगा Meizu Pro 7 स्मार्टफोन।


अब ऐसा लगने लगा है कि Meizu अब किसी भी समय अपना नया स्मार्टफोन Meizu Pro 7 लॉन्च कर सकता है। कुछ महीने से इस स्मार्टफोन यानी Meizu Pro 7 को लेकर बहुत से लीक सामने आ चुके हैं। सबसे बड़ी खबर इस स्मार्टफोन को लेकर जो आई है वह है इस यूनीक डिजाईन।

इसे भी देखें: जानें नोकिया 6 के टॉप 5 फीचर्स के बारे में…

अब इस स्मार्टफोन को टेस्टिंग के लिए चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन इस साइट पर meizu M792C और M792Q नाम से देखा गया है। हालाँकि इस वेबसाइट पर स्मार्टफोन के ज्यादा स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन 24W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है।

इसके अलावा आपको बता दें कि Anzhuo वेबसाइट से एक जानकारी ये भी सामने आई है कि Meizu Pro 7 स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इस साइट पर कुछ पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि सर्टिफिकेशन साइट पर जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन को कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

Meizu-pro-7-renders-leak

Meizu-Pro-7-frame-leak

अगर इससे पहले आये लीक पर गौर करें तो स्मार्टफोन Meizu Pro 7 में एक डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X30 प्रोसेसर और 4GB/6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा इसमें एक 3000mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है। आपको ये भी बता दें कि स्मार्टफोन मिज़ू के अपने ही फ्लाईमी OS पर आधारित एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर काम करेगा। इसके अलावा डिस्प्ले और इसके ड्यूल कैमरा के बारे में भी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।

इसे भी देखें: नोकिया 3 को टक्कर देंगे शाओमी Redmi 4, लेनोवो K6 Power और Yu Yureka Black, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में अंतर

बता दें कि मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन को इस साल मिज़ू की ओर से उसका फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन हो सकता है। और वेइबो पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जो ड्यूल-रियर कैमरा के साथ नज़र आ रही है। और एक नए लीक के अनुसार भी मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोंस की तरह ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि पिछले किसी भी रुमर में इस तरह के फीचर की चर्चा नहीं की गई है।

Meizu-Dual-Camera

आपको बता दें कि जैसे कि आप इस लीक हुई तस्वीर में देख सकते हैं कि मिज़ू प्रो 7 में एक हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप होने वाला है। इसके आप इस तस्वीर में इसके एंटीना बैंड को भी देख सकते हैं। कैमरा की चर्चा करें तो यह ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ आयेगा। इसके अलावा फ़ोन में मौजूद बेज़ल्स नज़र नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा आप इस तस्वीर में इसके फ्रंट कैमरा को भी देख सकते हैं। इसके अलावा होम बटन को ही फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको ये भी बता दें कि इस लीक इमेज में फ़ोन की कीमत और वैरिएंट्स की जानकारी भी दी हुई है। हालाँकि रैम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसे 3GB और 4GB रैम में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसे 32GB और 64GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। फ़ोन में एक स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 5.7-इंच की 2K डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

इसे भी देखें: 30 जून से व्हाट्सएप पुराने एंड्राइड और iPhone स्मार्टफोन पर काम करना किया बंद


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles