
आज भारत में सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Max और Samsung Galaxy J7 Pro को लॉन्च किया है, आइये एक नज़र डालते हैं इनके लॉन्च इवेंट पर ली गई कुछ तस्वीरों पर।
जिससे कि कयास लगाये जा रहे थे, सैमसंग ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Max और Samsung Galaxy J7 Pro को पेश कर दिया है। बता दें कि स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 17,900 और Rs. 20,900 है। इसके अलावा इन फोंस के साथ कंपनी ने अपने एक नए फीचर यानी ‘Pay Mini’ को भी पेश किया है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि जो लोग इन स्मार्टफोन को रिलायंस जियो के कनेक्शन के साथ लेने वाले हैं, उन्हें 120GB अतिरिक्त 4G डाटा मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग भी Rs. 800 का कैश बैक दे रही है।
इसे भी देखें: HTC U11 भारत में 16 जून को होगा लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ
आइये अब एक नजर डालते हैं Samsung Galaxy J7 Pro के कुछ स्पेक्स पर:
इस स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy J7 Pro में आपको एक 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है, जो एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है।
इसमें आपको एक एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 3GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। साथ ही इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें f/1.9 अपर्चर और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है।
इसके साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए फोन में फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन IP54 सर्टिफाइड है, जिसका मतलब फोन स्पलैश रेसिस्टेंट है। यहाँ आप इसके दायीं ओर दिया गये पॉवर बटन को भी देख सकते हैं।
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में डुअल सिम कार्ड स्लो, 4जी एलटीई सपोर्ट और माइक्रोयूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन एंड्राइड नॉगट 7.0 पर कार्य करता है। यहाँ आप फोन में मौजूद वॉल्यूम रॉकर बटन और इसके सिम कार्ड स्लॉट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को भी देख सकते हैं।
इसे भी देखें: 30 जून से व्हाट्सएप पुराने एंड्राइड और iPhone स्मार्टफोन पर काम करना किया बंद
आइये अब बात करते हैं सैमसंग के ही एक अन्य स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy J7 Max की तो इस स्मार्टफोन के नाम ही तरह ही इसमें एक 5.7-इंच का टीएफटी फुल एचडी डिसप्ले है।
यह फोन MediaTek Helio P20 ऑक्टा-कोर एसओसी के साथ 4जीबी रैम से लैस है।
फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा फोन में रियर कैमरा के अराउंड स्मार्ट ग्लो मोड है जो अनरीड नोटिफिकेशन पर ग्लो होगा। यहाँ आप फ़ोन के वॉल्यूम रॉकर, पॉवर बटन और सिम कार्ड स्लॉट्स के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी देख सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy J7 Pro में 13-मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, एंड्राइड नॉगट पर कार्य करने वाले इस फोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
यहाँ आप सैमसंग के भारत में लॉन्च किये गए नए फीचर Pay Mini की कुछ तस्वीरों को देख सकते हैं।
इसे भी देखें: आपकी रोजमर्रा की जिन्दगी में आपके बड़े काम आयेंगे ये एंड्राइड एप्स