Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

व्हाट्सएप एंड्राइड 2.3 जिं​जरब्रेड को साल 2020 तक करेगा सपोर्ट

$
0
0
whatsapp-stock

व्हाट्सएप द्वारा पहले ही घोषणा की गई कि आने वाले समय में यह कई आॅपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट नहीं करेगा।


इस साल फरवरी में व्हाट्सएप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.2 बिलियन तक पहुंच गई है। वहीं कंपनी किसी भी इस संख्या को कम नहीं करना चाहती और इसीलिए शायद व्हाट्सएप ने फैसला लिया है​ कि वह कुछ पुराने ओएस पर अभी सपोर्ट करना बंद नहीं करेगा। व्हाट्सएप ने पिछले साल कहा था कि वह कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को 31 दिसंबर,2016 तक बंद कर देगा। बाद में कंपनी ने इसे बंद करने की तारीख बढ़ा कर 30 जून 2016 कर दी थी। अब कंपनी ने एक बार फिर इन ऑपरेटिंग सिस्टम को बंद करने की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।

हाल ही में खबर आई थी कि ब्लैकबेरी 10 और ब्लैकबेरी OS7+ पर 31 दिसंबर 2017 तक व्हाट्सएप को सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, नोकिया S40 को भी 31 दिसंबर 2018 तक व्हाट्सएप सपोर्ट मिलेगा। वहीं अब सामने आई नई जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप एंड्राइड के पुराने वर्जन एंड्राइड 2.3 जिंजरब्रेड को साल 2020 तक सपोर्ट करेगा।

इसे भी देखें: व्हाट्सएप पर जल्द ही शेयर कर पाएंगे सब तरह की फाइल

व्हाट्सएप द्वारा आॅफिशियल ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि व्हाट्सएप आने वाले समय में किन प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेगा और कौन से प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट के लिए कंपनी ने समयसीमा बढ़ाया है। रिपोर्ट में दी गई लिस्ट के मुताबिक एंड्राइड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन पर व्हाट्सएप सपोर्ट 1 फरवरी 2020 तक उपलब्ध होगा।

ब्लॉग में कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि नोकिया S40 और ब्लैकबेरी ओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप 31 दिसंबर 2017 और 31 दिसंबर 2018 तक सपोर्ट करेगा। हालांकि, यह तारीख एक टाइपोग्राफिकल एरर भी हो सकती है।

इसे भी देखें: Samsung Galaxy Folder 2 एंड्राइड फ्लिप फोन हुआ लॉन्च, कीमत है Rs. 17,000

गौरतलब है कि व्हाट्सएप द्वारा पिछले साल घोषणा की गई थी कि साल 2016 के अंत तक ब्लैकबेरी मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम और नोकिया व विंडोज के भी कुछ आॅपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देगी। इस लिस्ट में ब्लैकबेरी 10 ओएस सहित ब्लैकबेरी के सभी ओएस के अलावा नोकिया के सिंबियन एस40, एस69 के अलावा एंड्राइड 2.1 एक्लेयर, एंड्राइड 2.2 फ्रोयो और विंडोज 7.1 आॅपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं। जिन्हें व्हाट्सएप सर्विस मिलनी बंद होगी। किंतु अब यह स्पष्ट किया गया है कि एंड्राइड 2.1 और एंड्राइड 2.2 को व्हाट्सएप सपोर्ट जारी रहेगा।

इसे भी देखें: रिलायंस JioFi 4G Hotspot राउटर की होम डिलीवरी केवल 90 मिनट में


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles