
मसिर्डीज बेंज ने अप्रैल-जून तिमाही में 3,521 कारों की किसी एक तिमाही में अब तक की सबसे बेहतर बिक्री होने का दावा किया है।
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मसिर्डीज बेंज ने अप्रैल-जून तिमाही में 3,521 कारों की किसी एक तिमाही में अब तक की सबसे बेहतर बिक्री होने का दावा किया है। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में हुई बिक्री के मुकाबले कंपनी ने 18 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है।
कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-जून अवधि में 2,975 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने इस साल जनवरी से जून अवधि में रिकॉर्ड 7,171 वाहनों की बिक्री की है जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में हुई 6,597 वाहनों के मुकाबले 8.7 प्रतिशत अधिक है।
इसे भी देखें: अब तक लॉन्च हुए यह 7 बेहतरीन स्मार्टफोन
मसर्डिीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रोलैंड फाल्गेर ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘भारत के लक्जरी कार बाजार में हमने अपनी नेतृत्व की स्थिति बनाये रखी है। इस बिक्री से हमारी ग्राहक केन्द्रित बिक्री रणनीति को और मजबूती मिली है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाली तिमाहियों में भी अपनी आथर्कि वृद्धि की इस रफ्तार को बरकरार रखते हुये बाजार में अग्रणी स्थिति को बनाये रखेगी।
इसे भी देखें: एप्पल साल 2018 में लॉन्च करेगा OLED डिसप्ले के साथ तीन नए iPhone: रिपोर्ट
इसे भी देखें: AnTuTu पर लीक हुआ Xperia XZ1 Compact के स्पेसिफिकेशन