Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

हुंदै की कारें 5.9 प्रतिशत तक सस्ती हुईं

$
0
0
hyundai-stock-photo

हुंदै मोटर इंडिया ने माल एवं सेवा कर का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए अपने वाहनों के दाम 5.9 प्रतिशत तक घटा दिए हैं।


देश की प्रमुख कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए अपने वाहनों के दाम 5.9 प्रतिशत तक घटा दिए हैं। कंपनी ने बयान में कहा, ‘राज्य दर राज्य कीमतों में कटौती पूर्व की वैट दरों के हिसाब से अलग-अलग होगी। दिल्ली शोरूम में कारों के दाम 5.9 प्रतिशत तक घटेंगे।’ नई कीमतें एक जुलाई, 2017 से प्रभावी होंगी।

ग्राहकों को हस्तांतरित करने के वास्ते वाहन निर्माता निसान, स्कोडा और इसुजू मोटर्स समेत कई अन्य कंपनियों ने अपने यात्री वाहनों की कीमत में [8377]2.4 लाख करोड़ तक कटौती करने की घोषणा की है।

इसी प्रकार टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहनों ने अपने दाम कम किए हैं। जबकि बजाज ऑटो की ऑस्ट्रियाई इकाई केटीएम ने भी देश में अपनी स्पोर्ट मोटरसाइकिल की कीमतें कम की है। टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत में 8.2 तक की कटौती की है।

इसे भी देखें: अब तक लॉन्च हुए यह 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने अपने डैटसन ब्रांड समेत अन्य वाहनों की कीमत में कटौती की घोषणा की है। निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसने अपने वाहनों की शोरूम कीमतों में औसत 3 कमी की है जो शहर और मॉडल पर निर्भर करेगी।

इसे भी देखें: एप्पल साल 2018 में लॉन्च करेगा OLED डिसप्ले के साथ तीन नए iPhone: रिपोर्ट

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण मल्होत्रा ने कहा कि जीएसटी को लागू किया जाना ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं और ग्राहकों दोनों के लिए एक सकारात्मक कदम है। हमें हमारे ग्राहकों को यह फायदा हस्तांतरित करने की खुशी है।

इसे भी देखें: AnTuTu पर लीक हुआ Xperia XZ1 Compact के स्पेसिफिकेशन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles