Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Yu Yunique 2 को टक्कर देंगे Redmi 4A, Moto C Plus, इंटेक्स Aqua Lions 3 और iVoomi Me 5: जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन में अंतर

$
0
0
Yu Yunique 2 comparison

हमने Yu Yunique 2 की तुलना दूसरे स्मार्टफोन शाओमी Redmi 4A, Moto C Plus, इंटेक्स Aqua Lions 3 और iVoomi Me 5 से की जो इसकी कीमत के आस-पास आते हैं।


माइक्रोमैक्स ने आज भारत में YU Yunique स्मार्टफोन की ही पीढ़ी के नए स्मार्टफोन Yu Yunique 2 को लॉन्च किया है। साथ ही यह मल्टी-टच और 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है। Yu Yunique 2 स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने कॉलिंग एप्लिकेशन को एकीकृत करने के लिए ट्रूक्लर के साथ भागीदारी की है। इसका मतलब है, Yu Yunique 2 यूजर्स को अब डिवाइस में एक कॉलर आईडी, स्पैम डिटेक्शन, डायलिंग और मैसेजिंग फीचर भी मिलेगा। हमने Yu Yunique 2 की तुलना दूसरे स्मार्टफोन शाओमी Redmi 4A, Moto C Plus, इंटेक्स Aqua Lions 3 और iVoomi Me 5 से की जो इसकी कीमत के आस-पास आते हैं।

कीमत:

Yu Yunique 2 स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है, जो कि शाओमी Redmi 4A के जितनी ही है। वहीं, इंटेक्स Aqua Lions 3 स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपए है। जबकि Moto C Plus स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है, जो कि थोड़ा महंगा है। वहीं, iVoomi Me 5 स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपए है।

डिसप्ले:

Yu Yunique 2 स्मार्टफोन में 5-इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन गोरिला ग्लास 3 से लैस है। वहीं, Redmi 4A, Moto C Plus और iVoomi Me 5 में 5-इंच एचडी डिसप्ले दिया गया है। जबकि Aqua Lions 3 स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले के साथ 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ Dragom Tail कवर दिया गया है।

चिपसेट, रैम और स्टोरेज:

Yu Yunique 2 और Moto C Plus स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर का दिया गया है। iVoomi Me 5 स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जब कि Aqua Lions 3 स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 4A में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इन सभी स्मार्टफोन्स में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। वहीं, इन सभी स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी देखें: Celkon CliQ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ, कीमत 8,399 रुपए

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए Yu Yunique 2 और Redmi 4A स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। जब कि Moto C Plus, Aqua Lions 3 और iVoomi Me 5 स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Yu Yunique 2, Redmi 4A, Moto C Plus और iVoomi Me 5 स्मार्टफोन्स में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जब कि Aqua Lions 3 स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसे भी देखें: अरे वाह! Nubia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 4,000 रुपए तक की भारी छूट

बैटरी:

Yu Yunique 2 स्मार्टफोन की बैटरी दूसरे स्मार्टफोन के मुताबिक थोड़ी कमजोर है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है। जब कि Moto C Plus और Aqua Lions 3 स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, शाओमी Redmi 4A स्मार्टफोन में 3,120एमएएच की बैटरी दी गई है। जब कि iVoomi Me 5 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी और ओएस:

सभी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई और वीओएलटीई सपोर्ट के साथ डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया गया है। Yunique 2, iVoomi Me 5, Moto C Plus और Aqua Lions 3 स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। जब कि Redmi 4A स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है।

इसे भी देखें: Meizu Pro 7 मॉडल्स में होंगे मीडियाटेक प्रोसेसर, कंपनी ने दी जानकारी

Specifications YU Yunique 2 Xiaomi Redmi 4A Moto C Plus Intex Aqua Lions 3 iVoomi Me 5
Display 5-inch HD 5-inch HD 5-inch HD 5-inch HD 5-inch HD
Processor 1.3Ghz MediaTek MT6737 quad-core SoC Snapdragon 425 quad-core SoC 1.3Ghz MediaTek MT6737 quad-core 1.2GHz quad-core SoC 1.2GHz quad-core SoC
RAM 2GB 2GB 2GB 2GB 2GB
Storage 16GB(expandable) 16GB(expandable) 16GB (expandable) 16GB
(expandable)
16GB (expandable)
Rear Camera 13-megapixel 13-megapixel 8-megapixel 8-megapixel 8-megapixel
Front Camera 5-megapixel 5-megapixel 5-megapixel 8-megapixel 5-megapixel
Battery 2,500mAh 3,120mAh 4,000mAh 4,000mAh 3,000mAh
Connectivity 4G VoLTE, Dual-SIM, Wi-Fi, Bluetooth 4G VoLTE, Dual-SIM, Wi-Fi, Bluetooth 4G VoLTE, Dual-SIM, Bluetooth 4G VoLTE, Dual-SIM, Bluetooth 4G VoLTE, single SIM, Bluetooth
Android OS Android 7.0 Nougat Android 6.0 Marshmallow with MIUI Android 7.0 Nougat Android 7.0 Nougat Android 7.0 Nougat
Price Rs 5,999 Rs  5,999 Rs 6,999 Rs 6,499 Rs 4,499

Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles