Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

स्प्लिट स्क्रीन से लेकर स्मार्ट असिस्टेंट तक ये हैं MIUI 9 के टॉप फीचर

$
0
0
miui 9 stock image

शाओमी ने अपने नए कस्टम रॉम MIUI 9 को कई फीचर्स के साथ बुधवार को पेश किया है।


शाओमी ने बुधवार को चीन में आयोजित किए गए एक इवेंट के दौरान अपने लेटेस्ट कस्टम रॉम MIUI 9 से पर्दा उठा दिया। MIUI एंड्राइड पर आधारित कंपनी की अपनी कस्टम रॉम है। MIUI 9 एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। नौगट के स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर के अलावा नए रॉम में तेजी से एप लॉन्च करने की सुविधा के साथ कई नए फीचर दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिन्हें MIUI 9 का अपडेट मिलेगा। आइए आपको बताते हैं MIUI 9 के टॉप फीचर्स के बारे में।

1. स्प्लिट स्क्रीन
पिछले MIUI में स्प्लिट स्क्रीन फीचर नहीं दी गई थी, लेकिन MIUI 9 में स्प्लिट स्क्रीन फीचर शामिल है, जिसकी मदद से यूजर्स एक साथ दो एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह आप को एप की प्राथमिकता तय कर अच्छा अनुभव प्रदान करता है। असल में, यह आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एप के आधार पर प्राथमिकता तय करता है।

इसे भी देखें: आखिरकार सामने आया Android O का असल नाम, गूगल के VP में सामने रखा ये नाम

2. इमेज सर्च और लॉक स्क्रीन
इमेज सर्च फीचर में आप कीवर्ड की मदद से फोटो सर्च कर सकेंगे। इसके साथ ही लॉक स्क्रीन को नया डिजाइन मिला है। अब यूजर लॉक सक्रीन पर दाईं तरफ स्वाइप करके टॉर्च एक्टिवेट कर सकते हैं।

इसे भी देखें: Xiaomi Mi 5X कैमरा सैंपल में नजर आई डुअल कैमरा सेटअप की क्षमता
3. स्मार्ट असिस्टेंट
स्मार्ट असिस्टेंट फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन में किसी भी चीज को सर्च कर सकेंगे। फोन पर होम स्क्रीन को दाईं तरफ स्वाइप करने के बाद सर्च के साथ एप का सुझाव आ जाएगा। यह बहुत हद तक एप्पल के आईओएस के स्पॉटलाइट फीचर जैसा है।

4. स्मार्ट एप लॉन्चर
स्मार्ट एप लॉन्चर स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट के आधार पर आपको एप लॉन्च करने का सुझाव देगा। शाओमी ने कहा कि कुछ फीचर सिर्फ चीन के यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

इसे भी देखें: शाओमी ने पेश किया Mi AI स्पीकर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

5. नए थीम
लेटेस्ट ओएस नो बाउंड्री, कलर फैंटेसी और कूल ब्लैक जैसे तीन नए थीम जोड़े गए हैं। इसके अलावा एक और डिफॉल्ट थीम भी है।

MIUI 9 लेटेस्ट एंड्राइड 7.0 नौगट को भी सपोर्ट करेगा और यह Mi, Redmi और Note सीरीज स्मार्टफोन्स सहित कुल 19 शाओमी डिवाइस के साथ कम्पेटिबल होगा। डेवलपर ROM पहले 11 अगस्त को Mi 6, Mi 5X और Redmi Note 4X के लिए जारी किया जाएगा। वहीं, 25 अगस्त को इसे Mi MIX, Mi Note 2, Mi 5, Mi 5s, Mi 5s Plus, Mi 5c, Mi Max 2, Mi Max, Mi 4S, Mi 4c, Mi Note Pro और Redmi 4X के लिए जारी किया जाएगा। वहीं, पब्लिक वर्जन को सितंबर में इन सभी डिवाइस के लिए जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि शाओमी ने अगस्त 2010 में सबसे पहला MIUI ROM को पेश किया था, जिसके बाद इसका इस्तेमाल दुनिया भर के 142 देशों में किया गया। ROM 55 भाषाओं में उपलब्ध है, और 2.8 अरब यूजर्स हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles