
सैमसंग Galaxy S8 Active स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर होगा आधारित।
पिछले हफ्ते सैमसंग Galaxy S8 Active के हाई क्वालिटी रेंडर के लीक होने के बाद डिवाइस के लिए आधिकारिक कर्मचारी का प्रशिक्षण मैनुअल भी लीक हो गया है। यह पुष्टि करता है कि अब तक हम फोन के बारे में क्या जानते हैं (डिजाइन और स्पेसिफिकेशन सहित)। इससे पहले खबर आई थी कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और यह एक्सक्लुसिवली US मार्केट में ही उपलब्ध होगा।
Androidpolice की खबर के अनुसार इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह हैंडसेट स्नैपड्रेगन 835 एसओसी पर आधारित होगा। यह प्रोसेसर क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 5.8-इंच का डिस्पले होगा, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (2960 x 1440) पिक्सल होगा। इसके अलावा फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही फोन में 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
इसे भी देखें: Samsung Independence Day sale: सैमसंग Galaxy S7 और Galaxy S7 edge पर मिलेगा 20,000 रुपए तक डिस्काउंट
अगर इस बनावट की बात करें तो यह 152.1×74.9×9.9mm और इसका वजन महज 208 ग्राम है। S8 Active एंड्राइड 7.0 नौगट पर कार्य करेगा। इसके साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी जाएगी। फिलहाल फोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
इसे भी देखें: जल्द ही ब्लूटूथ डिवाइस बैटरी लाइफ इंडिकेटर को एंड्राइड में किया जाएगा पेश
बता दें हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार इसमें एक Bixby बटन को भी अलग से दिया जाएगा जो इसे दूसरों से अलग कर देता है। आपको ये भी बता दें कि कहा ये भी जा रहा है कि पिछले एक्टिव डिवाइस में जैसा कैमरा मोड्यूल दिया था ऐसा ही इसमें भी होने वाला है।
बता दें हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार इसमें एक Bixby बटन को भी अलग से दिया जाएगा जो इसे दूसरों से अलग कर देता है। आपको ये भी बता दें कि कहा ये भी जा रहा है कि पिछले एक्टिव डिवाइस में जैसा कैमरा मोड्यूल दिया था ऐसा ही इसमें भी होने वाला है।
इसे भी देखें: GFXBench पर नजर आया Nokia 9 स्मार्टफोन, तीन वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च