
गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर आज कल टॉप है Sarahah एप, जिससे लगातार जुड़ रहे हैं यूजर्स।
इन दिनों फेसबुक और ट्विटर पर एक एप्लिकेशन काफी देखने को मिल रहा है। Sarahah नाम का यह एप केवल एक मैसेजिंग एप है किंतु कुछ ही दिनों में यह एप्लिकेशन इतना लोकप्रिय हो गया है कि इस एप को अभी तक 50 लाख डाउनलोड किया जा चुका है। जिसके बाद यह टॉप ट्रैंड में शामिल हो गया है। बता दें कि Sarahah एप को सउदी अरब के एक सॉफ्टवेयर डेवलपर द्वारा बनाया गया है। Sarahah यानि सराहा एक अरबी शब्द है जिसका हिंदी अनुवाद ‘ईमानदार’ है।
Sarahah एप बाजार में इतना लोकप्रिय हो चुका है कि आपको फेसबुक और ट्विटर पर हर दूसरा व्यक्ति इस एप का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई देगा। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोगा जिन्हें इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आइए जानते हैं आखिर क्या है Sarahah एप है और क्यों हो रहा इतना लोकप्रिय।
इसे भी देखें: Amazon Great Indian Sale: दूसरे दिन भी इन डिवाइस पर मिल रहा शानदार आॅफर
क्या है सराहा एप?
सबसे पहले बता दें कि सराहा एक अरबी शब्द है और इसका हिंदी अनुवाद है ईमानदारी, स्पष्ट रूप या दिल खोलकर बोलना। इस एप के माध्यम से आप अपने प्रोफाइल से लिंक किसी भी व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन इसकी सबसे बात यह है कि मैसेज प्राप्त करने वाले व्यक्ति को यह पता नहीं चलेगा कि ये मैसेज किसने भेजा है। प्राप्तकर्ता चाहें तो पूछे गए सवाल का जवाब न दे। इसका यही फीचर यूजर्स में सबसे अधिक लोकप्रियता का कारण बना है।
इसे भी देखें: The Big Freedom Sale का दूसरा दिन: एप्पल, सैमसंग, मोटोरोला के प्रोडक्ट पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
इस एप में आप अपने मन में आए किसी भी सवाल को किसी व्यक्ति से पूछ सकते हैं और उसे आपके बारे में पता नहीं चलेगा। इसका लाभ ऐसे कई लोग उठा सकते हैं जो किसी व्यक्ति के सामने अपने मन की बात न पूछ पा रहे हों। इसमें मेसेज भेजने वाले की जानकारी गुप्त रहती है ताकि वह आपको ईमानदारी से कोई मेसेज भेज सके।
यूजर्स जब अपने सराहा प्रोफाइल का लिंक फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट या किसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं तो कोई भी उस लिंक को ऐक्सस करके आपके नाम एक मैसेज छोड़ सकता है। मैसेज डालने के लिए उसे केवल इस पर अपना प्रफाइल क्रिएट करना होगा।
इसे भी देखें: Sony Xperia G8441 की पहली बार सामने आई लाइव इमेज
सराहा एप को सउदी अरब के 29 वर्षीय बिजनस ऐनालिस्ट जैन अलाब्दिन तौफीक द्वारा डेवलप किया गया है। उन्होंने इस साल फरवरी में इसे केवल एक टूल के तौर पर लॉन्च किया था ताकि कंपनियां अपने कर्मचारियों को क्रिएटिव फीडबैक दे सके। शुरूआत में यह वेबसाइट के रूप में उपलब्ध था किंतु अब इसका एप भी डेवलप हो चुका है जो कि काफी लोकप्रिय हो रहा है। जानकारी के मुताबिक उम्मीद है कि भविष्य में इसमें कुछ और फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं।
Also Read in English: Sarahah app: Do we really need an ‘honest’ messaging app?