
रिपोर्ट्स के अनुसार असुस Zenfone Live स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
असुस इस साल Zenfone 4 की नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है और यह सीरीज 19 अगस्त को लॉन्च होंगी। जहां सभी की नजरें 19 अगस्त को लॉन्च होने वाले डिवाइस पर लगी हुई हैं वहीं असुस के एक और स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक और स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है जो कि यूएस में लॉन्च हो सकता है। जानकारी के मुताबिक असुस का नया स्मार्टफोन Zenfone (A007) के साथ FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है।
Androidheadlines की रिपोर्ट के अनुसार यह मॉडल नंबर Zenfone Live स्मार्टफोन से जुड़ा हुआ है। जिसे इस साल भारत में 9,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें उपलब्ध रियल टाइम ब्यूटीफिकेशन तकनीक है। साथ ही यह कुछ AR आधारित फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। वहीं FCC पर लिस्टिंग के मुताबिक मिले संकेत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन यूएस में लॉन्च होगा।
इसे भी देखें: आखिर क्या है Sarahah एप, क्यों लोग बन रहे हैं इसके दिवाने
जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है कि इस स्मार्टफोन का मुख्य फोकस कैमरा होगा। असुस का कहना है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें रियल टाइम ब्यूटीफिकेशन तकनीक का उपयोग किया गया है। साथ ही यह लाइव स्ट्रीम को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। जिसे फेसबुक और यूट्यूब पर उपयोग किया जा सकता है। इस फोन की यूएसपी के बारे में बात करें तो फोन में f/2.0 अपर्चर, ऑटो-फोक्स और एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, असुस इस फोन को दुनिया का पहला स्मार्टफोन बता रही है, जिसमें एक रियल-टाइम ब्यूटिफिकेशन कैमरा है। ब्यूटीलाइव एप एक लाइव स्ट्रीमिंग एप है, जिससे रियल-टाइम में ही दाग-धब्बों को दूर किए जा सकते है।
इसे भी देखें: ओप्पो ‘R11 FC बार्सिलोना एडिशन’ हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर
फोन के फ्रंट कैमरा में 2X लाइट सेंसिटिविटी 1.4um पिक्सल लेंस साइज के साथ दी गई है, इसमें आपको एक सॉफ्ट-लाइट LED फ्लैश भी मिल रही है जिससे आपके स्किन टोन न्यूरल रहे और ड्यूल MEMS माइक्रोफोन के साथ फिट हो जाए, ये बैकग्राउंड में चल रही नॉइज को भी डिटेक्ट कर सकता है।
असुस ZenFone Live में 5-इंच का एचडी डिसप्ले गिया है जो कि 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। इसके साथ ही इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 एसओसी और 2जीबी रैम है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 16जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,650एमएएच की बैटरी है।
इसे भी देखें: Intex टेक्नोलॉजी कुछ इस तरह से निर्मित करती है पूरी तरह से ‘made in India’ मल्टीमीडिया स्पीकर
हालांकि अभी तक यूएस में असुस ZenFone Live के लॉन्च को अधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है। किंतु रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि इसकी कीमत 154 डॉलर यानि लगभग 9,800 रुपए हो सकती है।
इसे भी देखें: Whatsapp बीटा के लिए जारी हुआ यूपीआई इंटीग्रेशन