
इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने घरेलु मार्केट में Mi 5X स्मार्टफोन का सस्ता वर्जन को लॉन्च कर दिया है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में भारत में शाओमी Mi Max 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। वहीं, कंपनी ने कुछ समय पहले MIUI 9 को पेश किया था। माना जा रहा था कि कंपनी शाओमी Mi 5X को भारत में अगले महीने MIUI 9 के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने घरेलु मार्केट में Mi 5X स्मार्टफोन का सस्ता वर्जन को लॉन्च कर दिया है।
Mi 5X स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज देने की घोषणा की गई थी। वहीं, इस नए वर्जन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन को अलग-अलग स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। शाओमी Mi 5X 64जीबी स्मार्टफोन की कीमत 1,499 युआन (लगभग 14,000 रुपए) है। जबकि Mi 5X 32जीबी स्मार्टफोन की कीमत 1,299 युआन (लगभग 12,500 रुपए) है। Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार, Mi 5X 32जीबी वर्जन स्मार्टफोन को गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसे भी देखें: वनप्लस ने गूगल प्ले पर जारी किए तीन आइकन पैक
वहीं, Mi 6 और Mi 5X स्मार्टफोन कुछ हद तक एप्पल iPhone 7 Plus के तरह दिखता है। इस स्मार्टफोन में राउंड एज के साथ टॉप और बॉटम में यू-शेप का एंटीना डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन के टॉप बेजल और बॉटम में कैपेसिटिव टच बटन दिया गया है। जबकि फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक में दिया गया है।
इसे भी देखें: Whatsapp बीटा के लिए जारी हुआ यूपीआई इंटीग्रेशन
शाओमी Mi 5X स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का फुल एचडी (1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी Mi 5X स्मार्टफोन में 4जीबी रैम दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Mi 5X स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Mi 5X स्मार्टफोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडाइड 7.0 नौगट पर आधारित MIUI 9 पर चलता है।
इसे भी देखें: Intex टेक्नोलॉजी कुछ इस तरह से निर्मित करती है पूरी तरह से ‘made in India’ मल्टीमीडिया स्पीकर
Also Read In English: Xiaomi Mi 5X now has a more affordable 32GB variant: Price, specifications and features