
एंडी रूबिन का Essential फोन अगले हफ्ते से उपलब्ध होना शुरू होगा।
इस साल मई में गूगल के सह-संस्थापक Andy Rubin ने अपने Essential ब्रांड के अंतर्गत Essential फोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें सबसे स्लिम ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल यूएस में लॉन्च किया गया, जो कि लॉन्च के कुछ दिनों बाद वहां प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका था। जिसके बाद जानकारी दी गई कि यह जल्द ही शिपिंग के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अब कंपनी के प्रेसिडेंट Niccolo De Masi ने वादा किया है कि यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा। इसके साथ ही Andy Rubin ने डिवाइस के प्रोडक्शन फोटो भी शेयर किए हैं। हालांकि इमेज उपलब्धता की तारीख का उल्लेख नहीं करतीं, लेकिन रुबिन का आश्वासन है कि बड़े पैमाने पर उत्पादन जारी है और स्मार्टफोन जल्द ही पहुंच जाएगा।
ट्विटर पर शेयर की गई इमेज के साथ Rubin ने कहा कि ‘हम अपने बड़े पैमाने पर उत्पादन कर रहे हैं, Essential फोन को डिलीवर करने के लिए रैंपिंग पता लगाएं कि आप अगले सप्ताह कहां प्राप्त कर सकते हैं! #thisisessential’ इन इमेज में Essential Phone फ्रेम एक दूसरे के ऊपर रखा है और उससे ट्रे भरा नजर आ रहा है। स्मार्टफोन के अंदर एक एक वेल्डिंग मशीन काम करती हुई दिखाई दे रही है।
We are in full mass production, ramping up to deliver your Essential Phone. Find out where you can get yours next week! #thisisessential pic.twitter.com/CYrhTMSt1g
— Andy Rubin (@Arubin) August 9, 2017
इसे भी देखें: Moto X4 स्मार्टफोन की इमेज इंटरनेट पर लीक, ऐसा दिखता है यह स्मार्टफोन
बता दें कि Rubin ने मार्च में आगामी डिवाइस के एक टीजर को पहली बार शेयर किया था, जिसके बाद यह स्मार्टफोन लंबे समय तक बंद हो गया था। यद्यपि डिवाइस का आधिकारिक तौर पर मई में लॉन्च किया गया था और रिपोर्ट के अनुसार यह अभी कुछ हफ्ते पहले ही उपयोगकर्ताओं को हाथ में रखने व उपयोग के लिए भी मुहैया कराया गया।
Essential फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Essential स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वाड HD डिसप्ले दिया गया है। जो कि कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 से कोटेड है। फोन में एक 4जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 3040एमएएच क्षमता की बैटरी मौजूद है। जो फास्ट चार्जिंग के साथ फोन में दी गई है। इसके अलावा फोन में एक मैग्नेटिक कनेक्टर है और इसके माध्यम से आप वायरलेस डाटा ट्रान्सफर कर सकते हैं।
इसे भी देखें: Whatsapp बीटा एंड्राइड के लिए iOS जैसे फोटो फ़िल्टर का कर रहा है परिक्षण
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में एक ड्यूल कैमरा दिया गया है, जो 13-मेगापिक्सल के कैमरा का एक पेयर है। इसके अलावा इसमें एक मोनोक्रोम सेंसर f/1.85 लेंस के साथ दिया गया है। यह वही मोड्यूल है जो हमने हुवावे P9 और P10 में भी देखा है। इसके अलावा इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके माध्यम से आप 4K विडियो भी शूट कर सकते हैं। फ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, NFC, और GPS दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है।
इसे भी देखें: कूलपैड Cool Play 6 भारत में 20 अगस्त हो होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Essential स्मार्टफोन की कीमत
Essential स्मार्टफोन की कीमत 699 डॉलर यानि लगभग 45,200 रुपए है। वहीं इसके साथ लॉन्च किए गए मैग्नेटिक अटैचेबल 360 डिग्री कैमरा को भी खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 48,200 रुपए है। इस फोन के साथ लॉन्च किए गए 360 डिग्री कैमरा के बारे में कंपनी का कहना है कि बाकी इसी तरह के कैमरा काफी बड़े, बल्कि, और इस्तेमाल करने में काफी मुश्किल होते हैं। हालांकि ये कैमरा बड़ा ही सिंपल सा है जिसे बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक मून, स्टेलर ग्रे, प्योर व्हाइट और ओसियत डेप्थ कलर आॅप्शन में उपलब्ध होगा।
Also Read in English: Andy Rubin teases production photos of Essential smartphone