Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

iPhone 8 से एप्पल बन सकती है दुनिया की पहली 1000 अरब डॉलर की कंपनी

$
0
0
Apple-iPhone-8-final-render

एप्पल की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से ही कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 56 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।


‘उम्मीद से बेहतर’ iPad और iPhone की बिक्री के अलावा एप्पल की आगामी iPhone 8 डिवाइस की बिक्री से अमेरिका की कपर्टिनो की यह दिग्गज कंपनी दुनिया की पहली कंपनी बन सकती है, जिसका बाजार मूल्य 1000 अरब डॉलर होगा। मार्केट वॉच में बुधवार देर रात प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से ही कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 56 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।

निवेश सेवा कंपनी आरबीसी कैपिटल के विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि एप्पल के शेयरों में यह तेजी जारी रहेगी, क्योंकि एप्पल सितंबर के मध्य में अपना फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 8 लॉन्च करने जा रही है। आरबीसी के विश्लेषकों का कहना है कि iPhone 8 के लॉन्च से कंपनी को काफी फायदा होगा।

इसे भी देखें: MyJio app 10 करोड़ बार डाउनलोड, बना नया रिकार्ड

प्रमुख विश्लेषक अमित दरयानानी के हवाले से बताया गया, “एप्पल में 1000 अरब डॉलर की बाजार पूंजीकरण हासिल करने की क्षमता है और यहां तक कि अगले 12 से 18 महीनों में इससे भी ज्यादा बढ़ने की क्षमता है।” विश्लेषकों का कहना है कि नए iPhone के मॉडल से प्रति शेयर 12 डॉलर तक का मुनाफा होगा। इस उच्च कीमत के प्रीमियम मॉडल से मुनाफा बढ़ेगा, लागत पर नियंत्रण और शेयर बायबैक से कंपनी के मूल्य में और वृद्धि होगी।

इसे भी देखें: Whatsapp बीटा एंड्राइड के लिए iOS जैसे फोटो फ़िल्टर का कर रहा है परिक्षण

दरयानानी का कहना है कि एप्पल के शेयरों की कीमत वर्तमान स्तर 160 डॉलर से बढ़कर 192 डॉलर तक हो सकती है। यह कंपनी द्वारा शेयर बायबैक की दर पर निर्भर करता है। इस तरह एप्पल का बाजार मूल्य 1000 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।

इसे भी देखें: Moto X4 स्मार्टफोन की इमेज इंटरनेट पर लीक, ऐसा दिखता है यह स्मार्टफोन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles