Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

जाने कहीं आपका फोन भी तो नहीं हो रहा ट्रैक

$
0
0
smartphone-users

फोन की सुरक्षा का यूजर्स पर हमेशा खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए आपके पास एक ही ऑप्शन है कि खुद ही अपने फोन पर नजर रखें और हमेशा अलर्ट रहें।


स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आज स्मार्टफोन सिक्योरिटी सबसे बड़ी समस्या है। हर दिन सुनने में आता है कि इस वेबसाइट से डाटा लीक हो गया या फिर कुछ एप्स ने फोन से डाटा लीक कर दिया। फोन की सुरक्षा का यूजर्स पर हमेशा खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए आपके पास एक ही ऑप्शन है कि खुद ही अपने फोन पर नजर रखें और हमेशा अलर्ट रहें। हालांकि, कई बार यूजर्स को इस बात की भी जानकारी नहीं होती है कि उनका फोन ट्रैक किया जा रहा है। वहीं, आज हम बताएंगे कि कैसे रखें अपने डाटा को सेफ।

बैटरी जल्दी खत्म होना-

कुछ स्पाई सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन आपकी बैटरी के इस्तेमाल को बढ़ा सकते हैं। इसलिए समय-समय पर अपनी फोन की बैटरी देखते रहे कि कही इसे अधिक चार्ज करने की आवश्यकता होती है या नहीं। ध्यान रखें कि समय के साथ आपके फोन की बैटरी लाइफ कम हो जाएगी, इसलिए आप किसी ड्रामैटिक बदलाव की तलाश कर रहे हैं। कुछ सस्ते स्पाई सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स आपकी बैटरी को जल्द ही खत्म कर सकते है। हालांकि, मॉडर्न प्रोग्राम डिजाइन किया गया है, ताकि बैटरी जल्दी खत्म ना हो।

फोन बंद हो जाना-

क्या आपका फोन नियमित रूप से बंद होता है, भले ही बैटरी चार्ज हो? कुछ स्पाई सॉफ्टवेयर के वजह से ऐसा होता है।

बैकग्राउंड नॉइज-

कई बार आपको बैकग्राउंड नॉइज सुनाई देता होगा, जिसे आप खराब कनेक्शन समझते है। यदि यह समस्या सामान्य से अधिक हो रही है, तो हो सकता है कि आपका फोन ट्रैक किया जा रहा है। ध्यान दें कि कहीं आपके कॉल का इस्तेमाल कांफ्रेंस कॉल के तौर तो नहीं किया जा रहा।

इसे भी देखें: फेसबुक ने लॉन्च किया नया सेलिब्रेशन टूल

असामान्य टेक्स्ट प्राप्त करना-

क्या आप अजीब टेक्स्ट मैसेज रिसीव कर रहे है, जिसमें नंबर, सिम्बल्स या करैक्टर हैं? स्पाई सॉफ्टवेयर के रिमोट कंट्रोल फीचर आपके फोन पर सीक्रेट कोडित टेक्सट मैसेज सेंड करता है। यदि ऐसा होता है तो नियमित रूप से आपके फोन पर कोई स्पाई ओप हो सकता है।

इसे भी देखें: इन मोबाइल वॉलेट से रिचार्ज करें अपना जियो का नंबर, मिलेगा छप्पड़ फाड़ कैशबैक

इनक्रीस डाटा यूसेज-

क्या आपने अपने सामान्य डाटा उपयोग में वृद्धि देखी है? कम स्पाई एप अतिरिक्त डाटा का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वह सारी जानकारी सेंड कर सकते जो आपके फोन से ली गई है। इसलिए अपने डाटा पर नजर रखें।

इसे भी देखें: पैनासोनिक Eluga l2 Activ एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकशन और फीचर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles