
Nokia 8 को मैट सिल्वर, पोलिस्ड ब्लू, मैट ब्लू और पोलिस्ड कोपर कलर में पेश किया गया है।
एचएमडी ग्लोबल ने बुधवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 8 को लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन रिफर्शेड डिजाइन और लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन तो कई टॉप फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोन में दिया गया फुल-मेटल यूनिबॉडी इसे प्रीमियम लुक देता है। कंपनी इसकी कीमत €599 (लगभग 45,000 रुपए) तय की है। स्मार्टफोन ग्लोबली अगले महीने सितंबर में उपलब्ध होगा। वहीं, आज हम आपको इस स्मार्टफोन की सेल से पहले आपको इस फोन के टॉप 5 फीचर की जानकारी देंगे।
1. Camera
Nokia 8 की एक यूएसपी इसका कैमरा भी है। Nokia 8 में डुअल 13-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप फोन के रियर में दिया गया है। इसका एक लेंस आरजीबी में फोटो क्लिक करता है तो वहीं, दूसरा मोनोक्रोम में क्लिक करता है। इसका प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और PDAF सपोर्ट, f/2.0 अपर्चर, और IR रेंज फाइंडर के साथ आता है। डुअल कैमरा ZEISS ऑप्टिक्स से लैस है। दूसरी ओर डिवाइस के फ्रंट पैनल पर 13-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है। फ्रंट कैमरा PDAF, 1.12um और f/2.0 से लेस है।
फोन में मौजूद आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर जैसा सेटअप का इस्तेमाल अब तक कई फोन मे हुआ है, लेकिन एचएमडी ग्लोबल ने इसके साथ एक खास तकनीक बोथीज भी पेश की है। इस तकनीक की मदद से हैंडसेट फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें कैपचर कर पाएगा। Nokia 8 के कैमरा एप में आपको बोथीज तकनीक से कैद किए गए फुल-एचडी लाइव वीडियो को फेसबुक और यूट्यूब पर स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी।
2. Display
Nokia 8 में 5.3-इंच IPS 2K रेजोल्यूशन डिसप्ले और 554 ppi दिया गया है। नोकिया का कहना है कि ब्राइट सन लाइट में यूजर आसानी से कुछ भी पढ़ सकता है। डिसप्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 2.5D ग्लास दिया गया है।
3. OZO Audio
Nokia 8 स्मार्टफोन OZO ऑडियो के साथ आता है जो कि वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 360-डिग्री spatial ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। यह फीचर यूजर्स को 4K वीडियो 360-डिग्री spatial ऑडियो के साथ ऑडियो फोक्स पर रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। कंपनी का कहना है कि इससे वीडियो में बाहर से आने वाली वॉयस सुनाई नहीं देगी। वहीं, OZO पहला प्रोफेशनल वर्चुअल रियलटी कैमरा है जो कि 360-डिग्री ऑडियो वीडियो कैप्चर करता है।
4. Liquid-cooling
एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 8 के साथ Liquid Cooling फेसिलिटी को पेश किया है। Nokia 8 को लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 4जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। उम्मीद है कि इससे डिवाइस हीट होगा, जिसे रोकने के लिए कंपनी ने एक ग्रेफाइट परिरक्षित कॉपर कूलिंग पाइप को सम्मिलित किया है जो चिपसेट द्वारा उत्पन्न गर्मी को छूता है और समान रूप से इसे पूरे डिवाइस में विभाजित करता है।
5. Pure Android
Nokia 8 के लॉन्च से पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह फोन एंड्राइड ओ पर चलेगा। लेकिन ऐसा नहीं है। कंपनी ने इस फोन को स्टॉक एंड्राइड 7.1.1 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया है। वहीं, कंपनी ने वादा किया है कि जल्द ही वह अपने यूजर्स को एंड्राइड ओ का अपडेट दिलाएगी।
Read In English: Nokia 8: From dual-sight ‘bothie’ mode to liquid-cooling; here are the top 5 features