Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

गूगल कर रहा ‘Search Lite’ एप की टेस्टिंग

$
0
0
Google-search

गूगल धीमे इंटरनेट क्षेत्र में सर्च के लिए लाइट वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है।


रिपोर्ट के अनुसार गूगल अपने लाइट वर्जन के सर्च एप की टेस्टिंग उन क्षेत्रों के लिए कर रहा है जहां धीमे इंटरनेट की समस्या है। गूगल लाइट एप अभी केवल इंडोनेशिया में उपलब्ध है किंतु अब जल्द ही कंपनी अन्य खराब इंटरनेट वाले क्षेत्रों में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि गूगल का सर्च लाइट एप भारत में भीउ लॉन्च हो सकता है। यह एप हल्का होने के अधिक धीमे इंटरनेट पर आसानी वेब ब्राउजिंग में मदद करेगा।

AndroidPolice की रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने हाल ही में इंडोनेशिया में फेसबुक विज्ञापन दिखाए हैं ताकि उपयोगकर्ताओं को नए एप का परीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया जा सके। साइन अप करने वाले लोगों को ‘Search Lite’ नामक एक प्रयोगात्मक सर्च एप का लिंक मिला।

इसे भी देखें: Essential फोन के लिए प्री आॅर्डर करने वाले यूजर्स को भेजा जा रहा ईमेल

गूगल Search Lite एप धीमी कनेक्शन पर काम करेगा और ऑफलाइन सुविधाओं का भी समर्थन करेगा। खास बात है कि इसमें कम डाटा का उपयोग होता है और डिवाइस पर लिमिटेड स्टोरेज करेगा। यह भारत जैसे विकासशील देशों के लिए अच्छी तरह से काम करता है जहां पहली बार स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के बजट उपकरणों की भीड़ है जिसमें 16जीबी और उससे कम स्टोरेज वाले डिवाइस उपलब्ध हैं।

यह नया एप region-specific भाषा का समर्थन करेगा, इसमें हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं को शामिल किया गया है। उम्मीद है कि यह एप भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। उपयोगकर्ता समाचार, चित्र, मौसम अपडेट, लोकप्रिय साइट्स सर्च कर सकते हैं, साथ ही अपने आस पास के क्षेत्र और फंक्शन का अनुवाद भी कर सकते हैं।

इसे भी देखें: इन मोबाइल वॉलेट से रिचार्ज करें अपना जियो का नंबर, मिलेगा छप्पड़ फाड़ कैशबैक

बात दें लाइट वर्जन एप पेश करने वाली गूगल अकेली कंपनी नहीं है। इससे पहले कई और एप और सोशल साइट द्वारा अपना लाइट वर्जन पेश किया जा चुका है। ट्विटर ने ट्विटर लाइट को इसी साल लॉन्च किया। जबकि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा स्काइप और लिंक्दइन के लिए लाइट वर्जन पेश किया जा चुका है। जिसे सबसे पहले भारत में और उसके बाद दुनिया में लॉन्च किया गया।

इसे भी देखें: फेसबुक ने लॉन्च किया नया सेलिब्रेशन टूल

वहीं फेसबुक द्वारा पिछले साल लाइट वर्जन को लॉन्च किया गया था। जिसका उपयोग उपभोक्ता धीमे नेटवर्क कनेक्शन पर भी कर सकते हैं। फेसबुक लाइट एप भारत समेत दुनिया के कई देशों में उपलब्ध है। एंड्राइड फोन उपभोक्ताओं के लिए पेश किया गया यह उप उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय रहा। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर 2015 तक इस एप के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.59 करोड़ थी। वहीं अब सामने आई जानकारी के अनुसार फेसबुक लाइट यूजर्स की संख्या 200 मिलियन से पार हो गई है। यूट्यूब ने भी अपने लाइट वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है जो कि YouTube Go नाम से पेश हेागा।

Also Read in English: Google reportedly testing ‘Search Lite’ app for slow internet regions


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles