Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Lenovo K8 Note रिव्यु: सुधार की गुंजाइश के साथ एक बढ़िया स्मार्टफोन

$
0
0
lenovo k8 note review

Lenovo K8 Note स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ स्टॉक एंड्राइड के आसपास का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कुछ अन्य बढ़िया फीचर्स भी इसमें हैं।


लेनोवो-मोटोरोला दो ब्रांड रणनीति भारत में चीनी स्मार्टफोन निर्माता के लिए बहुत अच्छी तरह से काम कर रही है। और कंपनी ने पिछले एक साल में मोटो C, मोटो G और मोटो Z सीरीज जैसे कई स्मार्टफोन पेश किए हैं, हालाँकि इसके बावजूद भी लेनोवो ने कुछ ज्यादा एक्शन अनुभव नहीं किया है। पिछले वर्ष K6 पावर और K6 नोट लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने एक विराम लिया, और अब अपनी K-Note सीरीज के एक नया स्मार्टफोन Lenovo K8 Note के नाम से पेश किया है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने इस रेंज में काफी बदलाव किये हैं।

इसे भी देखें: इन मोबाइल वॉलेट से रिचार्ज करें अपना जियो का नंबर, मिलेगा छप्पड़ फाड़ कैशबैक

अब यहाँ जो लोग इस बात को सोच रहा हैं कि आखिर K7 Note के साथ ऐसा क्या हुआ है, तो लेनोवो ने कहा है वह अब उतना प्रभावी नहीं रहा है। आपको बता दें कि लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन में कई बदलाव किये हैं और एक बड़ा बदलाव आपके सामने डुअल कैमरा सेटअप के रूप में आया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इसके फ्रंट कमेरा में भी LED फ़्लैश के साथ एक बड़े बदलाव को जोड़ा गया है। साथ ही फोन में डेका-कोर प्रोसेसर है। बैटरी को स्मार्टफोन में फ़ास्ट चार्जिंग के साथ शामिल किया गया है। और अगर कीमत की चर्चा करें तो इसकी कीमत Rs. 12,999 है और ये कीमत इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के लिए रखी गई है। इसके अलावा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत Rs. 13,999 है। और इसे अमेज़न इंडिया के माध्यम से ख़रीदा जा सकता है। लेनोवो ने हमें रिव्यु के लिए इसका हायर वैरिएंट यानी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वर्जन भेजा है।

यहाँ आपको ये भी बता दूँ कि Lenovo K8 Note स्मार्टफोन को सीधी टक्कर शाओमी रेड्मी नोट 4 से मिल रही है। या ऐसा भी कह सकते हैं कि शाओमी के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले स्मार्टफोन शाओमी रेड्मी नोट 4 से इस स्मार्टफोन की सीधी लड़ाई है। हालाँकि एक कमी यहाँ शाओमी रेड्मी नोट 4 में जो देखने को मिलती है वह डुअल कैमरा का अभाव है। इसके अलावा हॉनर 6X और कूलपेड कूल 1 की चर्चा करें तो इन दोनों ही स्मार्टफोंस में डुअल कैमरा दिया गया है और इनकी कीमत Rs. 15,000 के अंदर ही है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि ये स्मार्टफोन यानी लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड पर चलता है। तो आइये जानते हैं कि आखिर इस कीमत में बाजार में किस जगह ठहरता है लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन।

लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन का डिजाईन

अगर बात डिजाईन की करें तो मुझे इसमें कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है, हाँ इतना जरुर है कि कुछ छोटे मोटे संशोधन जरुर किये गए हैं। अगर आप लेनोवो K8 Note के साथ पिछले साल आये लेनोवो K6 Note और शाओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन को एक ही लाइन में रख दें तो आप एक नजर में अंतर शायद ही बता पाएंगे। क्योंकि यहाँ देखा जाये तो इन तीनों ही स्मार्टफोंस की बैक या यूँ कहें कि देखने में बैक से यह एक जैसे ही प्रतीत होते हैं। हालाँकि कंपनी की ब्रांडिंग और डुअल कैमरा को देखकर पहचान ही जायेंगे कि आखिर ये स्मार्टफोंस हैं कौन से…

इसे भी देखें: पैनासोनिक Eluga l2 Activ एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकशन और फीचर

फोन में एक 5.5-इंच की FHD डिसप्ले दी गई है, इसके अलावा आप इसके एयरपीस, फ्रंट कैमरा और इसके साथ मौजूद LED फ़्लैश को भी यहाँ देख सकते हैं। इसके अलावा डिसप्ले के निचली और आप इसके नेविगेशन बटन भी देख सकते हैं। हालाँकि यह पूरी तरह से नजर नहीं आते हैं तो आपको रात में इसे इस्तेमाल करते हुए कुछ परेशानी जरुर आ सकती है।

lenovo k8 note review back

फोन में बैक को एक मेटल प्लेट से निर्मित किया गया है। इसके अलावा इसके टॉप और बॉटम के कुछ हिस्से को प्लास्टिक से निर्मित किया गया है। फोन कुछ कर्व होने के कारण आपके हाथों में आसानी से फिट हो जाता है। इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप के साथ डुअल LED फ़्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक USB port और एक हेडफोन जैक भी दिया गया है।

lenovo k8 note music button

लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर

अगर स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो फोन में आपको 5.5-इंच की FHD डिसप्ले 401ppi के साथ मिल रही है साथ ही आपको बता दें कि यह एक 2.5D कर्व वाली ग्लास स्क्रीन से लैस है। इसके अलावा इसे गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन 64-बिट मीडियाटेक हेलिओ X23 डेका-कोर प्रोसेसर से लैस है।

हालाँकि यहाँ लेनोवो के चिपसेट के चुनाव पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं क्योंकि अन्य स्मार्टफोंस में जो बाजार में पहले से ही मौजूद हैं और इस कीमत के आसपास ही आते हैं, इनमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर देखने को मिला है। इस प्रोसेसर को बजट स्मार्टफोन श्रेणी में बढ़िया कहा जाता है।

lenovo k8 note review theatremax

इसे भी देखें: फेसबुक ने लॉन्च किया नया सेलिब्रेशन टूल

जैसा कि ऊपर भी आपसे मैंने कहा है कि स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है तो आपको बता देता हूँ कि इसमें आपको 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट ऑप्शन मिल रहे हैं। इनकी स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। फोटो ग्राफी के लिए फोन में दिए गए कैमरा की चर्चा करें तो इसमें आपको 13-मेगापिक्सल के साथ एक 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको 13-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है।

lenovo k8 note review dolby atmos

फोन में आपको 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश की गई है। इसके अलावा इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में आपोको दो सिम कार्ड स्लॉट मिल रहे हैं, यह 4G LTE सपोर्ट से भी लैस है, इसके अलावा इसमें VoLTE सपोर्ट भी मौजूद है। आपको इसमें GPS के साथ साथ वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी सुविधायें भी मिल रही हैं। फोन के बारे में आपको एक ख़ास बात भी बता देते हैं, यह एक वाटर रिपेलेंट स्मार्टफोन है और आपको यहाँ ये भी बता दें कि यह वाटर प्रूफ नहीं है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर चलता है।

लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन की परफॉरमेंस

इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के दौरान, मुझे दिन प्रतिदिन के किसी भी काम में कोई परेशानी देखने को नहीं मिली है, मैंने सबसे ज्याद इस स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया आदि किया है, इसमें मैंने स्मार्टफोन पर फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर, मैसेंजर और इन्स्टाग्राम ऐप्स को इस्तेमाल किया है। इसके अलावा मैंने स्लैक के माध्यम से काफी वाद विवाद किया है। साथ ही क्रोम ब्राउज़र पर काफी साइट्स को खंगाला भी है। इन सब के अलावा इस स्मार्टफोन पर मैंने यूट्यूब के माध्यम से विडियो भी देखें हैं। अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स पर मैंने काफी टीवी शो भी इस स्मार्टफोन के माध्यम से देखें हैं। और कुछ कुछ मोकों पर पर मैंने स्मार्टफोन पर गेमिंग भी की है। मैंने पर Asphalt 8: Airborne, Temple Run और Subway Surfers जैसी गेम्स का आनंद लिया है।

आपको बता दें कि मीडियाटेक का हेलिओ X23 प्रोसेसर होने और 4GB रैम का इसके साथ होने से स्मार्टफोन काफी स्मूदली काम करता है। कुलमिलाकर कहूँ तो मुझे इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस काफी पसंद आई है। और मैं इससे काफी प्रभावित भी हुआ हूँ।

lenovo k8 note stock android

इसे भी देखें: Nokia 8 को टक्कर देंगे OnePlus 5 और Honor 8 Pro: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में अंतर

फोन की बैटरी परफॉरमेंस की बात करें तो यह भी काफी बढिया है। टर्बो चार्जिंग के माध्यम से फोन को एक घंटे और 40 मिनट में ही पूरी तरह से चार्ज किया जाना संभव है। हालाँकि अगर इसमें 0-50 फीसदी बैटरी चार्ज की बात करें तो यह महज 30 मिनट में ही इतना चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी एक दिन तक पूरी तरह से चलने के लिए बढ़िया है।

lenovo k8 note review dual cameras

लेनोवो K8 Note स्मार्टफोन का डुअल कैमरा सेटअप

आइये अब चर्चा करते हैं इस स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर यानी इसके डुअल कैमरा सेटअप की, लेनोवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल के कैमरा के साथ डेप्थ इनफार्मेशन के लिए एक 5-मेगापिक्सल का सेंसर भी इस स्मार्टफोन में शामिल किया है और इन दोनों सेंसर का मिश्रण स्मार्टफोन से बढ़िया फोटो लेने मंी आपकी मदद करता है। आपको यहाँ ये भी बता दें कि लेनोवो ने अपने कैमरा ऐप में कुछ बदलाव किये हैं।

तो शुरुआत करते हैं। स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप आपको DSLR जैसी गहराई से फ़ील्ड इफेक्ट को अपनी तस्वीरों में जोड़ने की अनुमति देता है। और सब चीजों को फोकस में रखने के लिए स्मार्टफोन में एक डेप्थ मोड भी दिया गया है।

lenovo k8 note review camera app

अगर मैं कैमरा क्वालिटी की बात करूँ तो यह मुझे औसत लगी है। ब्राइट आउटडोर प्रकाश व्यवस्था की स्थिति में, फोटो बहुत अच्छे लगते हैं, पर्याप्त विवरण के साथ। इंडोर शॉट्स असंगत हैं, हालाँकि आर्टिफिशल रौशनी के बाद इनमें कुछ बदलाव जरुर आता है। हालाँकि इसके माध्यम से लिए गए क्लोज अप शॉट बढ़िया दिख रहे हैं। हालाँकि अन्य मामलों में यह कंपोजर से कुछ बाहर ही लग रही हैं।

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले GFXBench और AnTuTu पर नजर आया सैमसंग Galaxy Note 8

डुअल कैमरा सेटअप कार्य प्रगति पर है कि तरह ही लग रहा है। इसका डेप्थ इफ़ेक्ट भी आर्टिफिशल ही लग रहा है। इसका ये सॉफ्टवेयर सही तरह से काम नहीं कर रहा है। आप इस नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि बालों के आसपास किस स्मजिंग नजर आ रही है।

IMG_20170813_190252

IMG_20170814_144859129_STEREO

IMG_20170811_011338150_STEREOIMG_20170814_144949711

जैसे कि कैमरे ठीक से एजेस को ढूंढने में सक्षम नहीं हैं, यह सुविधा आपको पृष्ठभूमि में ब्लैक एंड वाइट प्रभाव जोड़ने की सुविधा देती है, जो बहुत अच्छी तरह से काम नहीं करती है। यह संपादन सुविधा को भी प्रभावित करता है, जहां आप किसी भी अन्य पृष्ठभूमि पर अग्रभूमि को अधिसूचित कर सकते हैं। लेनोवो सॉफ्टवेयर को ठीक करके इसे बेहतर बना सकता है, हालाँकि इस सब के बाद कितना बदलाव आयेगा आप यहाँ इस तस्वीर में देख सकते हैं।

IMG_20170813_190325

IMG_20170813_190524   IMG_20170811_112351

इसे भी देखें: Nokia 8 को टक्कर देंगे सैमसंग Galaxy S8, HTC U11 और Sony Xperia XZ Premium: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

आपको यहाँ ये भी बता दें कि फ़ोन की लो लाइट परफॉरमेंस भी औसत ही कही जा सकती है। कुछ मात्रा में वस्तुएं आसानी से दिखाई दे रही हैं, हालाँकि फोन को जो कीमत दी गई है उससे काफी उम्मीद की जा सकती है। फोन के सेल्फी कैमरा से ली गई तसवीरें भी महज सोशल मीडिया पर ही अपलोड करने मात्र के लिए सही हैं। हालाँकि इसकी कीमत को देखते हुए इसके कैमरा को अच्छा नहीं कहा जा सकता है।

IMG_20170120_045401564

IMG_20170120_013002394

निष्कर्ष

कुलमिलाकर इस कीमत में यह स्मार्टफोन एक डिसेंट स्मार्टफोन है, स्मार्टफोन को बढ़िया डिजाईन और शानदार बनावट के साथ पेश किया गया है। TheatreMax technology के बारे में चर्चा की जा सकती है। और इसमें डॉल्बी अट्मोस का जोड़ा जाना भी एक बढ़िया बात कही जा सकती है।

बाईं ओर समर्पित मीडिया बटन अक्सर उपयोग किए गए ऐप्स के लिए उपयोग में आता है। पानी से बचाने वाली मशीन नैनो कोटिंग पानी या बारिश के आकस्मिक आक्रमण से स्मार्टफोन की रक्षा के लिए एक बढ़िया है। और स्टॉक एंड्राइड के करीब होने इस स्मार्टफोन को कुछ नया पन देता है। मुझे जो समस्या इस स्मार्टफोन में आई है वह महज गेमिंग के दौरान ही आई है।

हालाँकि मैं डुअल कैमरा सेटअप की परफॉरमेंस से ज्यादा खुश नहीं हुआ हूँ, और जो स्मार्टफोन की USP है उसने मुझे कहीं न कहीं निराश जरुर किया है। हालाँकि स्मार्टफोन में सुधार की काफी गुंजाइश है। और अगर आप इसी कीमत में ओई अन्य स्मार्टफोन लेने का विचार बना रहे हैं तो आप हॉनर 6X और कूलपड़ कूल 1 को अपना अगला स्मार्टफोन बना सकते हैं। हालाँकि अगर आपको इसी कीमत के आसपास डुअल कैमरा की जरुरत नहीं है तो आपको शाओमी के रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन की ओर तो जा ही सकते हैं।

इसे भी देखें: वोडाफोन ने पेश किया नया ऑफर, 348 रुपए में दे रहा है 23GB डाटा

Also read in English: Lenovo K8 Note review: Good smartphone with room for improvement


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles