Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Oppo स्मार्टफोन यूजर्स को जियो की ओर से मिलेगा 60GB फ्री डाटा

$
0
0
Oppo F3 Rose Gold variant

जियो के 309 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज कराने पर नए Oppo यूजर्स को एडिशनल 60GB 4G डाटा मिलेगा।


रिलायंस और Oppo की पार्टनरशिप के बाद इसका पूरा फायदा Oppo के यूजर्स को मिलेने वाला है। अगर आप भी सोच रहें है कैसे तो आपको बता दें कि Oppo स्मार्टफोन यूजर्स 309 रुपए से ज्यादा का रिचार्ज कराके 60GB 4G डाटा हासिल कर सकते हैं। इसी तरह की पार्टनरशिप वोडाफोन इंडिया ने एचएमडी ग्लोबल से की थी। जिसमें ऐसा ही ऑफर दिया जा रहा था। वहीं, रिलायंस जियो ने भी शाओमी के साथ ऐसा ऑफर पेश किया था। लेकिन, हर बार कि तरह इस बार भी इसमें एक पेंच फंसा है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसे 60GB डाटा हासिल कर सकते हैं।

सबसे पहले 60GB डाटा केवल उन यूजर्स को मिलेगा जिनकी प्राइम सदस्यता 31 मार्च 2018 को खत्म हो गई है। दूसरा, Oppo यूजर्स को 60GB डाटा लेने के लिए 6 रिचार्ज कराने होंगे और हर रिचार्ज 309 रुपए से ज्यादा का कराना होगा। इसका मतलब है कि आपको हर रिचार्ज पर 10GB डाटा एक्सट्रा मिलेगा जो कि 48 घंटे के भीतर उपयोगकर्ता के खाते में सक्रिय हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपको एक बार में 60GB डाटा बिल्कुल नहीं मिल रहा है। इसके अलावा यह ऑफर सिर्फ Oppo F3, Oppo F3 Plus और Oppo F1 Plus को खरीदने पर मिलेगा। इसे भी देखें: इन स्मार्टफोन को जल्द ही मिलेगा एंड्राइड Oreo अपडेट

अगर आप Oppo F1s, Oppo A57, Oppo A37 और Oppo A33 को खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 42GB एडिशनल डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं इन फोन पर भी 6 रिचार्ज 31 मार्च 2018 तक कराने होंगे। जिसके बाद हर रिचार्ज पर 7GB डाटा मिलेगा जो कि 48 घंटे में आपके अकाउंट में आ जाएगा। इसे भी देखें: Samsung Galaxy Note 8 हैंड्स-ऑन राउंडअप; आइये जानते हैं इस डिवाइस को लेकर क्या कहते हैं प्रीव्यू

अंत में अगर आप इस ऑफर के पात्र हैं तो आपकी रिलायंस जियो की सेवाएं 30 जून, 2017 को या उसके बाद पहली बार सक्रिय होनी चाहिएं। इसका मतलब है कि रिचार्ज प्रस्तावित करने के लिए प्रभावी होगा यदि यह दिनांकित तारीख के बाद किया जाता है। रिलायंस जियो के नियम और शर्तों के प्रस्ताव के अनुसार, “रिचार्ज चक्र अवधि के दौरान किसी भी अतिरिक्त वाउचर को रिडीम नहीं किया जा सकता। इस तरह के अतिरिक्त डाटा वाउचर से जुड़े लाभ उस रिचार्ज चक्र की अवधि और ऐसे किसी भी लाभ जो उस रिचार्ज चक्र अवधि के अंत में अनुपयुक्त रहते हैं वह खत्म हो जाएंगे”।

अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन है तो आप माए जियो एप में जाएं और माय वाउचर सेक्शन में जाएं। अब रिचार्ज को कन्फर्म करें। इसके बाद आप एक्स्ट्रा डाटा देख सकेंगे। फिर से बता दें कि यह ऑफर सिर्फ प्राइम मेंबर को ही मिलेगा। इसे भी देखें: iVoomi Me 2 रिव्यु: कम कीमत में औसत स्पेक्स वाला स्मार्टफोन

Read In English: Reliance Jio partners Oppo to offer up to 60GB additional 4G data to users


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles