
एप्पल iPhone 8 का लॉन्च इवेंट 12 सितंबर को आयोजित होगा।
एप्पल को इस साल बाजार में आए 10 पूरे हो गए और अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर कंपनी नया डिवाइस iPhone 8 लॉन्च करेगी। जिसमें नए डिजाइन के साथ ही खास फीचर्स का भी उपयोग किया गया है। iPhone 8 के आने से पहले ही यह चर्चाओं में लगातार बना हुआ है। कभी अपने फीचर्स को लेकर, तो कभी लॉन्च में देरी के कारण। हालांकि हाल ही में एक रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी दी गई है कि iPhone 8 अगले महीने 12 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। वहीं अब यह एक बार फिर से चर्चा में आया है और इस बार इसकी कीमत का खुलासा किया गया है।
एप्पल iPhone 8 को रिडिजाइन कर इसमें कई खास व नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस काफी मंहगा हो सकता है। New York Times की रिपोर्ट के अनुसार iPhone 8 में बेजल फ्री डिजाइन होगा और इसकी कीमत लगभग 999 डॉलर हो सकती है जो कि स्टैंडर्ड iPhone की कीमत से 350 डॉलर अधिक मंहगा है। रिपोर्ट में कहा गया कि उम्मीद है कि कंपनी अगले महीने इस डिवाइस को बाजार में उतारेगी। इसके साथ ही दो और डिवाइस भी लॉन्च होंगे। जो कि पूरी तरी रिडिजाइन और iPhone 7 के अपडेट वर्जन होंगे। इसे भी देखें: इन स्मार्टफोन को जल्द ही मिलेगा एंड्राइड Oreo अपडेट
एप्पल iPhone 8 के कीमत के बारे में पिछले दिनों भी लीक जानकारी सामने आई थी जिसमें कहा जा रहा था कि iPhone 8 की कीमत 1000 डॉलर (लगभग 65,000 रुपए) से शुरू हो सकती हैं। वहीं एप्पल डेवलपर John Gruber ने दी थी और कहा था कि iPhone 8 की हाई डिमांड और स्पलाई की वजह से यह फोन मंहगा हो सकता है।
पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एंट्री लेवल iPhone 8 की कीमत 1000 डॉलर से शुरू होगा। जिसका मतलब यह है कि OLED iPhone 8 की कीमत महंगी होगी। कहा जा रहा है कि एप्पल iPhone 8 के 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत क्रमशः 1,199 डॉलर (लगभग 78,000 रुपए) और 1,399 डॉलर (लगभग 91,000 रुपए) के साथ पेश किया जा सकता है। iPhone 7 की एंट्री-लेवल 32जीबी स्टोरेज की कीमत 600 डॉलर ( लगभग 47,900 रुपए) से शुरू है। इसे भी देखें: लेनोवो K8 Note आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध
एक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में आयोजित होने वाले इवेंट में कंपनी iPhone 8, iPhone 7s और iPhone 7s Plus के साथ ही और भी डिवाइस को पेश करेगी। जिसमें एप्पल वॉच की थर्ड जेनरेशन शामिल है। इसके अलावा 4K Apple टीवी भी लॉन्च हो सकता है। एप्पल iPhone 8 के लॉन्च इवेंट के लिए पहली बार एप्पल पार्क में स्टीव जॉब्स थियेटर का इस्तेमाल कर सकती है, हालांकि साइट का निर्माण अभी चल रहा है। इसे भी देखें: एप्पल iPhone 8 इवेंट 12 सितंबर को होगा आयोजित: रिपोर्ट