Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

शाओमी ने 3 साल में सेल किए 2.5 करोड़ से भी ज्यादा स्मार्टफोन

$
0
0
xiaomi-redmi-note-4-logo

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने चीन बेस्ड कंपनी शाओमी को सफलता हासिल करने में मदद की है।


चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में 25 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन सेल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वही, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने चीन बेस्ड कंपनी शाओमी को सफलता हासिल करने में मदद की है।

कंपनी ने घोषणा की कि औसतन, पिछले तीन सालों में प्रति दिन 22,000 फोन सेल किए गए है। वहीं, यह शाओमी के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि कंपनी अपने स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के लिए ही उपलब्ध कराता है। शाओमी खुद को चिह्नित करने के लिए सबसे तेज ब्रांड के रूप में बता रहा है। इसे भी देखें: नोकिया 130 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,599 रुपए

2010 में शाओमी ने स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा था। वहीं, भारत में शाओमी ने Mi 3 स्मार्टफोन के साथ प्रवेश किया था। Mi 3 शाओमी का पहला स्मार्टफोन है, जिसे चीन के बाहर लॉन्च किया गया था। यह ब्रांड भारत में काफी लोकप्रिय है, क्योंकि शाओमी भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर अपनी स्मार्टफोन की कीमत तय करता है। इसे भी देखें: लॉन्च से पहले लीक हुई सोनी Xperia XZ1 की जानकारी

वहीं, इससे पहले भी कंपनी ने पहली तिमाही में भारत में 50 लाख Redmi Note 4 फोन को सेल किया जा चुका है। शाओमी ने यह आंकड़ा सिर्फ 6 महीने में छू लिया है। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। Jai Mani ने ट्वीट कर बताया है कि पिछले छह महीने में शाओमी Redmi Note 4 स्मार्टफोन के 50 लाख हैंडसेट सेल हो चुकी है। IDC के मुताबिक, यह सबसे ज्यादा सेल होने वाला स्मार्टफोन है। इसे भी देखें: एप्पल iPhone 8 में होगा iPad की तरह dock bar और जेस्चर सपोर्ट फीचर

इससे पहले मार्च में कंपनी ने ऐलान किया था कि कंपनी भारत में 45 दिनों में शाओमी Redmi Note 4 के 10 लाख यूनिट बेचने में कामयाब रही थी। इस बीच खबर आई है कि इस हैंडसेट को एंड्राइड 7.0 नौगट अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अपडेट ओवर द एयर दिया जा रहा है। लेकिन अभी इसे सभी यूजर के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। Also Read In English: Xiaomi sells over 25 million smartphones in India in 3 years


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles