
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि सरकार ने भारत-नेट परियोजना के तहत 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में से 31,680 में इंटरनेट सेवाएं शुरू कर दी है। सिन्हा ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘28 अगस्त तक कुल 31,680 ग्राम पंचायतों को भारत नेट पहल के तहत इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।’’ भारत नेट परियोजना का मकसद 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को मार्च 2019 तक उच्च गति वाले ब्राडबैंड से जोड़ना है। इसे भी देखें:
जुलाई 2017 तक कुल 1,00,299 ग्राम पंचायतों में 2,21,925 किलोमीटर आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) बिछाये गये थे। कुल 25,426 ग्राम पंचायतों को ब्राडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी गयी थी। भारत नेट परियोजना को पूर्व में ‘नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क’ के नाम जाना जाता था। इस परियोजना को अक्तूबर 2011 में मंजूरी दी गयी। इसे भी देखें: एप्पल iPhone 8 में होगा iPad की तरह dock bar और जेस्चर सपोर्ट फीचर
गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में बेहतर ब्रॉडबैंड बुनियादी ढांचे के विकास की जरूरत पर बल देते हुए औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि, डेढ़ लाख और ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का काम चल रहा है और यह 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसे भी देखें: नोकिया 130 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,599 रुपए
अभिषेक ने कहा कि पिछले एक साल में भारतनेट कार्यक्रम के तहत करीब 80,000 पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराई गई है। उन्होंने यहां फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि हमें और बेहतर ब्राडबैंड बुनियादी ढांचे की जरूरत है। भारतनेट कार्यक्रम के तहत हमारे पास इंटरनेट से जुड़ी ढाई लाख पंचायतें हैं। इसे भी देखें: लॉन्च से पहले लीक हुई सोनी Xperia XZ1 की जानकारी