
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि उसे अपनी कार वरना के लिए पहले दस दिन में ही 7000 से अधिक बुकिंग मिली है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज कहा कि उसे अपनी कार वरना के लिए पहले दस दिन में ही 7000 से अधिक बुकिंग मिली है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने नयी वरना 22 अगस्त 2017 को पेश की थी और उसके बाद से 70,000 से अधिक लोग उसके बारे में पूछताछ कर चुके हैं।
एचएमआईएल के सीईओ वाईके कू के अनुसार, ‘अगली पीढ़ी की वरना के लिए हमारी बुकिंग मासिक लक्ष्य से लगभग दोगुनी है।’ कंपनी पहले 10,000 ग्राहकों को वरना की आपूर्ति दीवाली से पहले करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी का कहना है कि वह पहले 20,000 ग्राहकों को नयी वरना 7.99 लाख रुपये व 12.61 लाख रुपये के पेशकश मूल्य (दिल्ली शोरूम) में उपलब्ध करवाएगी।
हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी सेडान कार वर्ना का नया संस्करण पेश किया है। दिल्ली के शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है। वर्ना के पांचवी पीढ़ी के इस मॉडल में पेट्रोल संस्करण की कीमत 7.99 से 12.23 लाख रुपये और डीजल संस्करण की कीमत 9.19 से 12.61 लाख रुपये है। इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy J5 Prime को जल्द मिल सकता है एंड्राइड नौगट अपडेट
हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाई. के. कू ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ नयी पीढ़ी की वर्ना स्टाइल, प्रदर्शन, तकनीक, सुरक्षा और चलाने के मामले में सेडान श्रेणी में नए मानक तय करने वाली है।’’ कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि शुरुआती कीमत का लाभ केवल पहले 20,000 ग्राहकों को मिलेगा। इसे भी देखें: IFA 2017: Asus ने अपने पतले लैपटॉप ZenBook Flipbook S में किये कुछ अपडेट
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की रॉकेट बनाने के लिए उद्योगों के समूह के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाने की योजना है। एजेंसी के चेयरमैन ए.एस. किरण कुमार ने कहा, ‘‘हम वर्तमान में उद्योगों से कई चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि आप रॉकेट छोड़ने में इस्तेमाल होने वाले ‘लॉन्च व्हीकल’ की बात करें तो हमारा 80 प्रतिशत काम, हम उद्योगों के साथ करते हैं। आज ये उद्योग अंतरिक्ष से जुड़े तमाम उपकरण तैयार कर रहे हैं।’’ इसे भी देखें: IFA 2017: Lenovo Yoga 920 और Yoga 720 convertible लैपटॉप्स लॉन्च