Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

मोबाइल वॉलेट के लिए हाथ मिलाया पीएनबी व बीएसएनएल ने

$
0
0
BSNL Logo

पंजाब नेशनल बैंक और बीएसएनएल ने मिलकर मोबाइल वॉलेट पेश करने के लिए हाथ मिलाया है।


पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी ​तथा सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी (बीएसएनएल) ने मिलकर मोबाइल वॉलेट पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इस गठजोड़ के तहत 10 राज्यों में मोबाइल वॉलेट स्पीडपे पेश किया जाएगा।

पीएनबी के स्पीडपे वॉलेट से विभिन्न बिलों का भुगतान किया जा सकेगा तथा फोन रिचार्ज किए जा सकेंगे। इसके साथ ही वे अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों से धन निकासी व जमाएं करवा सकेंगे। स्पीडपे के उपयोक्ता इस एप से इंटरनेट बैं​किंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इसे भी देखें: जानें Vivo V7+ और Vivo V5 स्मार्टफोन में अंतर

इस आशय का समझौता दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में किया जाएगा। सिन्हा ने कहा, ‘भारत इस समय 120 करोड़ मोबाइल उपयोकताओं के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।’ इस समझौते के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी। इसे भी देखें: ये शानदार स्मार्टफोन्स आते हैं स्टॉक एंड्राइड के साथ

इस अवसर पर बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम ​श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के नेटवर्क विस्तार का ठेका नोकिया व जेडटीई को दिया गया है। यह काम 6000 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा हमने नोकिया को खरीद आर्डर जारी कर दिया है जबकि जेडटीई को यह अगले दस दिन में जारी कर दिया जाएगा। इसे भी देखें: ऐसे काम करता है स्मार्टफोन में मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles