Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

नडेला के व्यक्तिगत व पेशेवर सफर के अनछुए पहलुओं को सामने लाएगी ‘हिट रिफ्रेश’

$
0
0
satya-nadella-build-2017

वैश्विक प्रौद्योगिकी जगत की जानी मानी हस्तियों में से एक सत्य नडेला ने माइक्रोसाफ्ट का सीईओ बनने तक के अपने सफर को शब्दों में पिरोया है।


वैश्विक प्रौद्योगिकी जगत की जानी मानी हस्तियों में से एक सत्य नडेला ने माइक्रोसाफ्ट का सीईओ बनने तक के अपने सफर को शब्दों में पिरोया है। उनकी आत्मकथ्यात्मक किताब ‘हिट रिफ्रेश’ इसी महीने बाजार में आएगी और उम्मीद है कि इससे भारत में जन्मे नडेला के व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन के अनछुए पहलुओं पर रोशनी पड़ेगी।

नडेला ने सोशल मीडिया वेबसाइट लिंक्डइन पर एक ब्लाग में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार ‘हिट रिफ्रेश’ 26 सितंबर से दुनिया भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसका आमुख माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने लिखा है। इसे भी देखें: जानें Vivo V7+ और Vivo V5 स्मार्टफोन में अंतर

नडेला ने फरवरी 2014 में माइक्रोसाफ्ट की बागडोर संभाली थी। नडेला का उम्मीद है कि उनकी यह किताब लोगों को उनके जीवन में समानुभूतियों को खोजने में मदद करेगी। यह किताब ‘जीत को प्रेरित करने वाला कोई मैन्युअल’ जैसी नहीं है बल्कि इसमें उन्होंने रूपांतरण पर सिद्धांतों व विचारों को रखा है। इसे भी देखें: ये शानदार स्मार्टफोन्स आते हैं स्टॉक एंड्राइड के साथ

नडेला इस किताब की सारी कमाई धर्मा​र्थ कार्य के लिए माइक्रोसाफ्ट फिलेंथ्रोपीज को दान करेंगे। किताब का शीर्षक डिजिटल दुनिया से प्रेरित है जहां ‘एफ5’ बटन दबाकर स्क्रीन को रिफ्रेश किया जा सकता है। इसे भी देखें: ऐसे काम करता है स्मार्टफोन में मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles