
OnePlus 5T के बारे में एक बार फिर नई जानकारी सामने आई है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने कुछ महीने पहले ही अपने फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 5 को लॉन्च किया था। फोन को लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ था कि इसके बड़े वेरिएंट OnePlus 5T को जानकारी सामने आने लगी। वहीं, कुछ समय पहले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट सामने आया था, जिसमें कहा जा रहा था कि कंपनी 5 नवंबर को एक इवेंट का आयोजन करेगी, लेकिन कुछ ही देर में कंपनी ने इस इनवाइट को फेक करार दे दिया था। अब OnePlus 5T स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं हैं, जिनसे जानकारी मिली है कि फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
Androidauthority द्वारा चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo के माध्यम से OnePlus 5T की तस्वीर को शेयर किया गया है। शेयर की गई तस्वीर से अंदाजा लगया जा सकता है कि आने वाले डिवाइस का डिजाइन कैसा होगा। लीक तस्वीर से पता लग रहा है कि OnePlus 5T बेजल लैस डिसप्ले के साथ पेश हो सकता है। वहीं इस हैंडसेट के रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखा गया है। इसे भी देखें: OnePlus 5T स्मार्टफोन 5 नवंबर को नहीं होगा लॉन्च, कंपनी ने इनवाइट को बताया फेक
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 5T में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ ऐज टू ऐज डिसप्ले हो सकता है। यदि लीक खबरों पर नजर डालें तो इस बार कंपनी अपने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में ऐज टू ऐज डिसप्ले का उपयोग कर रही है। हालांकि अभी तक इससे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है। इसे भी देखें: जानें कैसे करें गूगल Pixel 2 में Do Not Disturb फीचर को इनेबल
इसके अलावा अगर बात करें OnePlus 5 में 5.5-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें रियर कैमरे में 16-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी है। इसे भी देखें: एप्पल iPhone ओएस के बीटा में लीक हुए व्हाट्सएप के आने वाले फीचर