
व्हाट्सएप के लेटेस्ट beta 2.17.397 में कुछ नई इमोजी देखने को मिले हैं।
कई बार मैसेज के दौरान हम इमोजी का उपयोग करते हैं। इन इमोजी की इस्तेमाल कर चैट करने का एक अलग ही मजा आता है। आज के समय में लगभग सभी मैसेजिंग एप में इमोजी का उपयोग किया जाता है। वहीं, लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में भी ऐसी कई इमोजी मौजूद हैं। फिर भी कंपनी ने इनमें और बदलाव करते हुए नए व खास इमोजी पेश किए हैं।
कंपनी द्वारा इससे पहले भी कई बार नए-नए इमोजी को पेश किया जा चुका है। वहीं, अब AndroidPolice की खबर के अनुसार व्हाट्सएप के लेटेस्ट beta 2.17.397 में कुछ नई इमोजी देखने को मिल रही हैं। इनमें कई इमोजी को Emojipedia की लिस्ट में देख जा चुका है। इन इमोजी में फेशियल एक्सप्रेशन, दाढ़ी वाला इंसान और एक महिला है, जिसने सर पर स्कार्फ पहना हुआ है। साथ ही कुछ लोग हैं जो योगा कर रहे हैं। इसके अलावा जॉम्बि, वेंपायर और खाने का समान जैसे ब्रोकली, सेंडविच के अलावा T-Rex जैसी इमोजी शामिल हैं। इसे भी देखें: गूगल Pixel 2 XL में ब्लू टिंट की वजह इसमें उपयोग किया गया polarizer है: रिपोर्ट
बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि व्हाट्सएप के ग्रुप के एडमिन जल्द ही यह चुन सकेंगे कि ग्रुप के कौन से सदस्य उसके विषय, ऑयकन या विवरण में परिवर्तन कर सकते हैं। वेबटेनफो डॉट कॉम के मुताबिक एक फैन साइट ने व्हाट्सएप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है। फेसबुक की मालिकाना वाली मैसेंजिंग प्लेटफार्म ने अपना नया अपडेट गूगल प्ले बीटा कार्यक्रम के वर्शन 2.17.387 में इसे जारी किया है। इसे भी देखें: OnePlus 5T स्मार्टफोन इंटरनेट पर एक बार फिर से हुआ लीक, कैमरा सैंपल आये सामने
इस रिपोर्ट में बताया गया था कि व्हाट्सएप ने बेहतर ग्रुप प्रबंधन के लिए उन्नत फीचर्स की घोषणा की है, जिसमें एक टूल भी शामिल है जो ग्रुप का निर्माण करने वाले को अन्य एडमिन द्वारा ग्रुप को डिलिट करने से रोकने की शक्ति देता है। इसे भी देखें: Oppo F5 स्मार्टफोन 6-इंच की FHD+ फुल स्क्रीन डिसप्ले और 20MP के फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च