पिछले महीने Huawei का एक अनजान फोन मॉडल नंबर FIG-AL00 के साथ TENAA पर स्पॉट किया गया था। हालांकि, जब स्पेसिफिकेशन लिस्ट नहीं हुए थे और इमेज में ज्यादा डिटेल भी मौजूद नहीं थीं। वहीं, अब इस फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन और लाइव इमेज से पता लगा है कि इस फोन को Huawei Enjoy 7S के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
इस सीरीज के फोन एक्सक्लुसिव चाइनीज मार्केट के लिए होंगे। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि दूसरी मार्केट में इस डिवाइस को दूसरे नाम से पेश किया जाएगा। उदहारण के तौर पर Enjoy 7 Plus को भारत में Holly 4 Plus और दूसरी मार्केट में Huawei Y7 Prime के नाम से पेश किया जा सकता है।
TENAA पर सामने आई स्पेसिफिकेशन को देखें तो Enjoy 7s अपने सिबलिंग्स Enjoy 7 और Enjoy 7 Plus से अलग एक फुल स्क्रीन डिसप्ले के साथ पेश होगा। फोन का डिसप्ले 5.65-इंच (2160 x 1080) रेजोल्यूशन के साथ पेश होगा। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर Kirin 659 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह चिपसेट Huawei और Honor मिड-रेंज फोन में यूज किया जाता है। इस चिपसेट के साथ फोन में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद होगी।
Enjoy 7s में डुअल रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल कॉन्फिग्रेशन के साथ होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। Enjoy सीरीज रियर में मौजूद अपने फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए जाना जाता है, जिसे 7s में भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 2,900mAh बैटरी होगी और यह फोन EMUI 8.0 बेस्ड एंड्राइड Oreo पर कार्य करेगा।
TENAA सामने आई स्पेसिफिकेशन के अलावा इस फोन की लाइव इमेज mydrivers साइट पर स्पॉट की गई थी। इसके पहले के वेरिएंट की तुलना में इस फोन में चिन और फोरहैड पर बेजल कम है। ऊपरी बेजल पर फ्रंट कैमरा, इयरपीस और सेंसर है, जबकि निचले बेजल में हुवावे ब्रांडिंग है। डिस्प्ले 2.5 डी ग्लास के साथ आता है।
फोन का बैक मैटल और प्लास्टिक से बना है। इस फोन का ज्यादा एरिया मैटल से बना है। वहीं, फोन का टॉप और बॉटम एरिया जहां कैमरा और एंटिना है वह प्लास्टिक का बना है। Huawei Enjoy 7s को गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।