सैमसंग ने इस साल अपनी Galaxy सीरीज में सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने Galaxy Note 8 को भी पेश किया था। अब साल खत्म होने को और साल 2018 में सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस के बारे में जानकारी सामने आने लगी है। कहा जा रहा है कि कंपनी सैमसंग Galaxy S9 पर काम कर रही है। साथ ही इस स्मार्टफोन के बारे में कई लीक और जानकारियां सामने आ चुकी हैं। हाल ही में सामने आई खबर के अनुसार, सैमसंग Galaxy S9 क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ पेश किया जा सकता है। जिसके बाद एक बार फिर से इन फोन के बारे में लीक आई है।
androidheadlines के अनुसार, कहा जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S9 स्मार्टफोन में सिंगल कैमरा डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी सिंगल रियर कैमरा के साथ ही फोन पेश करना चाहती है। यह नया रेंडर हाल ही में OnLeaks द्वारा 14 दिसंबर को सामने आए लीक के समान ही है। तकनीकी तौर पर यह नया रेंडर नहीं हैं, बल्कि यह सिर्फ नया एंगल हैं, जो कि दूसरे दिन सामने आए हैं।
आप नियमित रूप से हेडफोन में प्लगिंग के लिए बॉटम-माउंटेड ऑडियो पोर्ट भी देख सकते हैं, जो कि वर्तमान में Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus में उपलब्ध है। साथ ही यह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाइप-C चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर पोर्ट के अलावा है। इसके अलावा बॉटम में बड़ा बेजल है, जो पहले के लीक में पतला था। वहीं, फिंरप्रिंट सेंसर को फोन के बैक में कैमरा के नीचे दिया गया है।
डिवाइस के नए लीक रेंडर के अलावा आज और पिछले कुछ दिनों में Galaxy S9 की एक लीक वाली तस्वीर सामने आई है, जो हाल ही में लीक रेंडर के सभी डिजाइन के साथ मेल खाता है। माना जा रहा है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन को साल 2018 में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश कर सकती है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सैमसंग मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus की घोषणा नहीं करेगी। जिसके बदले कंपनी अपनी खुद की कॉन्फरेंस कर इन फोन को लॉन्च कर सकती है।