गूगल Pixel 2 में मौजूद पोर्ट्रेट मोड उन चीजों में से एक है जो कई महीनों बाद भी फोन को काफी प्रभावी बनाता है। इस मोड को हाल ही में पहली जनरेशन के Pixel, Nexus 6P और Nexus 5X को अपडेट के रूप में Charles Chow के कैमरा NX एप के माध्यम से दिया गया था। वहीं, अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार Pixel 2 का पोर्ट्रेट मोड नॉन गूगल डिवाइस में देखा जा रहा है।
XDA Developers की खबर के अनुसार, इस बात की जानकारी सामने आई है कि नॉन गूगल पिक्सल डिवाइस जो कि एंड्राइड Oreo पर कार्य कर रहे हैं उनमें पोर्ट्रेट मोड काम कर रहा है। Chow के लेटेस्ट काम के लिए Arnova8G2’s मॉडिफिकेशन के साथ NX कैमरा 7.3 पूरी तरह कार्यात्मक पोर्ट्रेट मोड के साथ अन्य एंड्राइड डिवाइस पर स्थापित किया जा सकता है।
OnePlus 3/3T, Moto G5S Plus और Galaxy Note 8 उन डिवाइसों में से एक है, जिसमें यह काम कर रहा है। पोर्ट्रेट मोड फिलहाल रियर कैमरा पर काम कर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि Arnova8G2 इसके अपडेट वर्जन में फ्रंट फेसिंग कैमरा के लिए जारी करेगा।
अपने गूगल पिक्सल की नई पीढ़ी के स्मार्टफोन यानी Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोंस के कैमरा ने तो मानो सभी को चौंका कर रख दिया था। इनमें पिछले के मुकाबले कुछ बदलाव और कुछ ट्विट किए गए हैं। इसके अलावा Pixel 2 में मौजूद कैमरा को तो DxOMark पर भी रेट किया गया था, और इसमें पोर्ट्रेट मोड इसका सबसे चर्चित फीचर रहा है।
आपको बता दें कि ओरिजिनल पिक्सल डिवाइस में भी यह पोर्ट्रेट मोड मौजूद है, लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है, तब जाकर आपको एक बढ़िया तस्वीर मिलती है। इसके अलावा Pixel 2 में मामले में गूगल ने AI और सॉफ्टवेयर आधारित अल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया है, जिसके माध्यम से आप DSLR-जैसे Blur Effect अपनी फोटो को दे सकते हैं।