Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Cadyce ने लॉन्च किया वायरलैस चा​र्जर, एंड्राइड और आईफोन को करेगा सपोर्ट

$
0
0

साल की शुरूआत होते ही जहां स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं, वहीं स्मार्टफोन एक्सेसरीज निर्माता कंपनी Cadyce ने वायरलैस चार्जर लॉन्च किया है जो कि एंड्राइड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करने में सक्षम है। फोन को चार्ज करने के लिए इस Qi standard चार्जर में 1M की केबल ​दी गई है।

gadgetsnow की रिपोर्ट के अनुसार Cadyce द्वारा लॉन्च किए गए Qi standard चार्जर में 1 मीटर की केबल दी गई है और 5 डिवाइस को फुल चार्ज करने में सक्षम है। इस चार्जर में इनपुट 5V2A volts और आउटपुट 5V1A volts दिया गया है। वहीं माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल उपलब्ध है जो कि एंड्राइड वेरियंट 10W और आईफोन वेरियंट के लिए 7.5W तक चार्ज करती है।

फिलहाल बाजार में मौजूद कई स्मार्टफोन में इनबिल्ट ‘Qi’ वायरलैस चार्जिंग क्षमता दी गई है जिसमें सैमसंग Galaxy S6 और उसके बाद के वर्जन, माइक्रोसॉफ्ट Lumia 900 सीरीज और नए वर्जन, गूगल Nexus 4 और बाद के वर्जन, ब्लैकबेरी Priv और कई स्मार्टफोन शामिल हैं।

Qi तकनीक बाहरी sleeve के उपयोग के बिना फोन को चार्ज करने की अनुमति देता है। इसे 5V2A के इनपुट और 5V1A के आउटपुट के साथ डिजाइन किया गया है।

Cadyce के सीईओ गौतम शाह का कहना है कि ‘वायरलेस भविष्य के अपने में, हैंडसेट उपयोगकर्ताओं को तारों को चलाने के बोझ को दूर करने की प्राथमिकता है इसलिए इस प्रकार से एक गड़बड़ी को रोकना बेतार चार्जिंग तकनीक का उज्ज्वल भविष्य है, और एक्सेसरीज बाजार उस तरह के नवाचारों पर अतिक्रमण कर रहे हैंडसेट निर्माताओं के आगमन से प्रभावित होने जा रहा है।’


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles