Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

एंडरॉयड यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च होगा सुपर मारियो रन गेम, प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू

$
0
0
super-mario-run-ios-launch-date-image

निनटेंडो का गेम सुपर मारियो रन अब जल्द ही एंडरॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा। गेम को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया है।


सुपर मारियो रन गेम को आईफोन और आईपैड के लिए लॉन्च करने के बाद निनटेंडो यह गेम अब जल्द ही एंडरॉयड फोन उपभोक्ताओं के लिए पेश करने वाला है। निनटेंडो अमेरिका के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की ओर से ट्विट कर जानकारी दी गई है कि एंडरॉयड यूजर्स इस गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं, जिससे गेम के ऑफिरशली रीलीज होने पर उन्हें नोटिफिकेशन मिल जाएगा और वह उसे डाउनलोड कर सकेंगे। शुरू में कंपनी ने इसे पहले एप्पल आईफोन और आईफोन 7प्लस में उपलब्ध कराने की बात की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर मारियो वीडियो गेम को 15 दिसंबर को लॉन्च किया।

अगर आप इस खबर को सुनकर उत्साहित हो रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस गेन को प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। फिलहाल इस गेम को कब लॉन्च किया जाएगा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर पिछले कुछ खुलासों की माने तो कंपनी साल 2017 के शुरू में इसे एंडरॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है। 15 दिसंबर को सबसे पहले इस गेम को आईओएस के लिए जारी किया गया था। लॉन्च होने के बाद तुरंत ही यह गेम यूजर्स के बीच काफी पॉप्युलर हो गया था। इस गेम को लॉन्च होते ही एक दिन में 2.85 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया। वहीं, पोकेमोन गो को 24 घंटे में मात्र 9 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया था। अगर आप चाहते हैं कि गेम रिलीज होते ही आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिले तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप प्री-रजिस्टर कर सकते हैं।

बते दें कि मारियो गेम फिलहाल केवल आईओएस डिवाइसिस के लिए उपलब्ध है। आईओएस यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन फुल गेम के लिए यूजर्स को 620 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं लॉन्च से पहले यह गेम डैमो वर्जन के रूप में भी उपलब्ध था। डैमो वर्जन में 3 में से एक मोड जिसका नाम वर्ल्ड टूर उसे ही खेला जा रहा था। जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में एंडरॉयड प्लेटफार्म पर उतारा जाएगा।

सुपर मारियो को यूजर्स आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच आईओएस 8.0 और इसके बाद के संस्करण पर खेला जा सकता है। इस गेम में सुपर मारियो टैंपल रन के कैरेक्टर की तरह भागता दिखाई देगा। टैंप रन का कैरेक्टर सिक्के एकत्र, बाधाओं को पार करते हुए चलता रहता है। यह पुरा गेम तीन मोड पर बेस है। पहला वर्ल्ड टूर, दूसरा टोड रैली और तीसरा किंगडम बिलडर्स।

पहले वर्ल्ड टूर में मारियो प्रिंस को बचाने के लिए बाधाओं को पार करता हुआ दिखाई देगा। इसमें वह प्लेन, गुफाओं और हॉन्टेड ऑफिस से गुजर कर प्रिंसेस को बचाएगा। दूसरे टॉड रैली मोड में गेम खेलने वाले यूजर को अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा और सिक्कों को इकट्ठा करना होगा। इसके बाद यूजर किंगडम बिल्डर्स वाला मोड खेला पाएंगे।

गौरतलब है कि दिग्गज डिजाइन शिंगेरू मियामोटो ने हाल ही में मैशेबल के साथ हुए एक साक्षात्कार में बताया कि गेम को एप्पल डिवाइस पर पेश करने के पीछे सबसे बड़ा कारण सिक्योरिटी का था। उन्होंने कहा कि ‘​सुरक्षा की वजह से हमने आईफोन और आईओएस पर इसे जल्द ही उपलब्ध कराने का निर्णय दिया।’ उनका कहना है कि यह गेम वर्तमान विकास के वातावरण के आधार पर ​पेश किया गया है जिसमें एक-दूसरे से कनेक्ट करने के लिए नेटवर्क को तीन अलग-अलग मोड की जरूरत है।’ सुपर मारियो रन गेम आईओएस यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च इसके साथ ही मियामोटो ने यह स्पष्ट कर दिया कि सॉफ्टवेयर सिक्योरिटी ही मुख्य है कि जिसकी वजह से जल्द ही इसे आईओएस पर पेश किया गया है। इसे भारत सहित एक सा​थ 150 देशों में लॉन्च किया गया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles