
एंड्राइड के बाद अब iOS के लिए भी उपलब्ध होगा होने वाला है गूगल असिस्टेंट।
हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2017 इवेंट में गूगल ने कहा है कि वह अपने डिजिटल वॉइस असिस्टेंट को एंड्राइड नॉगट और मार्शमैलो डिवाइसों में जारी करने की योजना बना रहा है। गूगल असिस्टेंट को गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया था। वहीं, सर्च जाइंट गूगल अब अपने गूगल असिस्टेंट iOS डिवाइसों के लिए भी एक्सपैंड करने की योजना बना रहा है।
Android Police के रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल जल्द ही iOS के लिए गूगल असिस्टेंट लॉन्च करेगा। सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल I/O कॉन्फ्रेंस 2017 में iOS पर असिस्टेंट की घोषणा कर सकता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि iOS के लिए गूगल असिस्टेंट को सबसे पहले अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। गूगल एक स्टैंडअलोन एप्लीकेशन जारी करेगा जो एप्पल एप स्टोर में ही उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के अनुसार, iOS के लिए असिस्टेंट मुख्य रूप से वॉयस कमांड फीचर के साथ गूगल एलो के चैट फंक्शन में भी शामिल होंगे। अभी इस एप के बारे में और जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी देखें: शाओमी Redmi 4 भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत: 6,999 रुपए
गूगल ने पहली बार गूगल असिस्टेंट को अक्टूबर 2016 में एंड्राइड 7.0 नॉगट और Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन और गूगल होम स्मार्ट स्पीकर के साथ लॉन्च किया गया था। गूगल असिस्टेंट को मार्शमैलो और नॉगट डिवाइस के लिए रोल आउट करने के बाद इसे एंड्राइड टैबलेट्स के लिए भी एक्सपैंड कर दिया गया।
इसे भी देखें: स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ एचटीसी U 11, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि गूगल I/O 2017 इवेंट में कपंनी पिछले साल लॉन्च किए गए गूगल असिस्टेंट एप के लिए नए अपडेट पेश कर सकती है। जिसके बाद यह पहले की तुलना में काफी बेहतर होगा। गूगल असिस्टेंट को एप्पल के सिरी एप का प्रतियोगी माना जा रहा है। इसी साल अप्रैल में गूगल असिस्टेंट को छह अलग-अलग आवाजों के बीच अंतर करने की क्षमता प्राप्त हुई है। हाल ही में इसमें एक और सुविधा को शामिल किया गया है जिसमें यूजर्स को व्यंजन और खाना पकाने की प्रक्रिया के दौरान मार्गदर्शन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा पिक्सल पर गूगल स्मार्ट होम को डिवाइस को सपोर्ट करने के लिए एक अपडेट प्राप्त हुआ है। गूगल ने गूगल असिस्टेंट SDK के लिए एक डेवलपर बिल्ड को लॉन्च किया है जो कि डेवलपर्स को नए स्किल्स बनाने की सुविधा देता है।
इसे भी देखें: असूस अब लॉन्च नहीं करेगा एंड्राइड जेनवॉच