Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

वीडियोकॉन टेलीकॉम को 2017-18 में 1,658 करोड़ रुपए के राजस्व की उम्मीद

$
0
0
videocon-telecom-logo

वीडियोकॉन समूह की दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन टेलीकॉम को चालू वर्ष में 1,658 करोड़ रुपए आय की उम्मीद है।


वीडियोकॉन समूह की दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन टेलीकॉम को चालू वर्ष में 1,658 करोड़ रुपए आय की उम्मीद है। कंपनी मौजूदा समय में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में अपनी विभिन्न सेवांए देती है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसमें उसे अपने ब्रॉडबैंड, थोक आईएलडी करियर बिजनेस, स्मार्ट समाधान, टॉवर कारोबार तथा सुरक्षा एवं निगरानी कारोबार से इस अवधि में 1,358 करोड़ रुपए और सीसीटीवी कैमरों की खुदरा बिक्री, स्मार्टफोन एसेसरीज, स्मार्ट होम समाधान और मोबाइल वीसीएस जैसे नए कारोबार से 300 करोड़ रपये की आय होने की उम्मीद है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद बाली ने कहा, ‘किसी भी नए कारोबार का चयन करते समय कारोबार को आत्मनिर्भर बनाना कंपनी का मूल मंत्र है। कारोबार चाहे मौजूदा हो, आगामी या नया, हमारा कारोबार नकद दृष्टि से सकारात्मक होना चाहिए और हमें इसे चलाने के लिए पैसे को नष्ट करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।’

इसे भी देखे: ओप्पो A77T टीना पर हुआ लिस्ट, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

कंपनी के मौजूदा कारोबार में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में ब्रॉडबैंड एवं एफटीटीएच कारोबार शामिल है। कंपनी पंजाब के बाज़ार में अग्रणी स्थिति में है। वीडियोकॉन अपने मौजूदा 6000 किलोमीटर फाइबर के अलावा इसी साल में 15 फीसदी बढ़ोतरी के द्वारा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बना रही है।

इसे भी देखे: नया ब्लैकबेरी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 और 626 प्रोसेसर मॉडल के साथ हुआ लिस्ट

इसे भी देखे: अब ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं OnePlus 5 स्मार्टफोन, इन स्टोर पर हुआ उपलब्ध


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles