Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

एयरटेल ने पेश किया मॉनसून ऑफर, अपने यूजर्स को देगा 30जीबी फ्री डाटा

$
0
0
airtel-logo

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए मॉनसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है।


देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए मॉनसून सरप्राइज ऑफर पेश किया है। कंपनी ने यह ऑफर अपने पोस्पेड यूजर्स के लिए पेश किया है। एयरटेल ने अप्रैल में अपने यूजर्स के लिए हॉलिडे सरप्राइज ऑफर पेश किया था, जिसमें यूजर्स को तीन महीने के लिए 30जीबी डाटा मिल रहा था। वहीं, अब कंपनी ने इस ऑफर को जारी रखने का फैसला किया है।

इस ऑफर के तहत कंपनी 1 जुलाई से तीन महीने तक 30जीबी 4जी डाटा मुफ्त में देगी। मॉनसून ऑफर के तहत पोस्टपेड ग्राहकों को प्रति महीने के हिसाब से 10जीबी डाटा तीन महीने तक मिलेगा। एयरेटल की ओर से अपने यूजर्स को शनिवार को ईमेल कर इस ऑफर की जानकारी दी गई है। यह ऑफर 1 जुलाई से शुरू होगा और अगले तीन महीने तक जारी रहेगा। इस ऑफर को पाने के लिए कस्टमर्स को 1 जुलाई के बाद माय एयरटेल एप पर जाकर क्लेम करना होगा।

एयरटेल ने भी VoLTE सर्विस का आगाज करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। बता दें कि एयरटेल जल्द ही इस इस तकनीक को लेकर आएगा और इस बात का खुलासा शाओमी Redmi Note 4 से मिले सॉफ्टवेयर अपडेट से हुआ। शाओमी Redmi Note 4 अपडेट के चेंजलॉग पेज में एयरटेल VoLTE सपोर्ट का जिक्र है।

इसे भी देखें: Xiaomi Redmi Note 4 स्मार्टफोन कल Flipkart के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर किया जाएगा सेल

यह भी कहा जा रहा है कि एयरटेल ने जितने भी हार्डवेयर की जरुरत थी वह सभी उनके पास है और एयरटेल जल्द ही इस रोलआउट भी कर देगा। इसके अलावा, कंपनी के CEO गोपाल विट्टल ने पहले से ही निवेशकों को सूचित किया था कि एयरटेल प्रमुख बाजारों में वॉयस कॉल्स के लिए VoLTE सर्विस लेकर आएगा और एयरटेल के लिए इंडिया सबसे बड़ा मार्केट है।

इसे भी देखें: एंड्राइड नौगट के साथ 8,000 रुपए की कीमत में मार्केट में उपलब्ध है यह शानदार स्मार्टफोन्स

फिलहाल, ऐसा लगता है कि Airtel ने अपने नेटवर्क पर VoLTE की टेस्टिंग शुरू कर दी है। रिलायंस जियो के आने के बाद से भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल गई है। VoLTE नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉलिंग सुविधा इस कंपनी की सबसे अहम खासियत रही। इसके बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए राह आसान नहीं रही है। इस बाबत एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया और अन्य कंपनियां हर दूसरे हफ्ते नए प्लान पेश करती रही हैं।

इसे भी देखें: गूगल ने डूडल बनाकर किया ICC महिला विश्व कप 2017 जश्न का आगाज


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles